Viral Video: एक युवक के लिए आपस में भिड़ी दो युवतियां, दोनों में जमकर चले लात घुसे; देखें वायरल वीडियो

Viral Video: एक युवक के लिए आपस में भिड़ी दो युवतियां, दोनों में जमकर चले लात घुसे; देखें वायरल वीडियो

Viral Video: झगड़े के वीडियो तो हमने और आपके खूब देखे होंगे. छोटी-छोटी बातों पर अक्‍सर दो लोगों के बीच झगड़ा हो जाता है. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड होते हैं.

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें दो युवक नहीं बल्कि दो युवतियों एक दूसरे से उलझ गई. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. बस इतने से भी काम नहीं चला और वो एक दूसरे के कपड़े नोचती हुई नजर आई. दावा किया जा रहा है कि दोनों लड़कियों के बीच यह वायरल वीडियो ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर हो रहा था. दरअसल, दोनों युवतियों को एक ही लड़के से प्‍यार हो गया. अपने प्‍यार को पाने की चाहत में दोनों एक दूसरे से भिड़ गई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी कॉलेज कैंपस में यह दोनों लड़कियां आपस में मारपीट कर रही हैं. एक लड़की दूसरी के बाल नोच रही है तो दूसरी लात मारने की कोशिशों में लगी है. इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो दोनों को समझाकर झगड़े को खत्‍म कराने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन दोनों पर मारपीट का भूत कुछ इस कदर सवार है कि वो किसी की सुनने को भी तैयार नहीं हैं. यह वीडियो पहले सोशल मीडिया साइट रेडिट पर शेयर किया गया. वहां से बाद में एक्‍स पर यह वीडियो डाला गया. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि वीडियो किस जगह का है और कब यह घटना सामने आई.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस वक्‍त दोनों लड़कियां कथित तौर पर अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के लिए लड़ रही थी, वहां काफी संख्‍या में कॉलेज के ही लड़के भी मौजूद थे. ये युवक इन लड़कियों का झगड़ा और कलेश के दौरान दोनों की बात सुनकर मुस्‍कुराते हुए नजर आए. दावा किया जा रहा कि यह लड़की दूसरी लड़की को युवक से दूर रहने के लिए कह रही थी. फिलहाल हम इस वायरल मीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते है. साभार न्यूज 18.

इस लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो👇
https://x.com/Arhantt_pvt/status/1854925579340202333?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने