गया । जिले के साइबर थाना की पुलिस साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले दर्जनों युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक और युवतियों को चंदौती थाने लाया गया। इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो थाना के बाहर परिजनो की भीड़ जमा होने लगी। परिजन गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। उसके बाद चंदौती थाने की पुलिस ने विरोध कर रहे परिजनों को काफी समझाया बुझाया। लेकिन, नहीं परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे और विरोध करते हुए पुलिस गाड़ी के सामने खड़े हो गए। इसके बाद चंदौती थाना की पुलिस जबरन परिजनों को बलपूर्वक हटाया। वहीं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस के द्वारा मामूली लाठी चार्ज भी किया गया।
साइबर गिरोह के 36 सदस्य गिरफ्तार
गया पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 36 साइबर अपराधकर्मियों को एक साथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने साइबर गिरोह के अपराधियों के पास से तीन लैपटॉप और 33 मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किया। इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिला में साइबर फ्रॉड करने में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि थानाध्यक्ष साइबर थाना को सूचना मिली कि शहर के वाईट हाउस काॅलनी में एक साइबर गिरोह कार्य कर रहा है। इसके बाद पूरे देश में लोगों के साथ एईपीएस एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर ठगी की जा रही है।
33 मोबाइल हुआ बरामद
गया के सीनियर एसपी ने बताया साइबर गिरोह के अपराधियों को एक साथ पकड़ने के लिए पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित किया गया। उक्त टीम ने गया शहर के मिर्जा गालीब कॉलेज के निकट स्थित एक तीन मंजिला मकान में चल रहे पेनोल साॅलुसन एंड कॉल सेंटर पर
छापेमारी की। छापेमारी के दौरान साइबर गिरोह के मुख्य आरोपी निशांत कुमार समेत 36 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी से पुछताछ में बताया कि अन्य दो और सहयोगी के साथ मिलकर इस कम्पनी को चलाते है। तलाशी के दौरान 33 मोबाइल बरामद किया गया।
पूरे भारत में 20 मोबाईल नंबर से 36 साइबर ठगी
गया एसएसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल में लगे नंबर का जांच करने पर पाया गया कि पूरे भारत में करीब 20 मोबाईल नंबर से 36 साइबर ठगी की शिकायत दर्ज की गई है। इन नंबरों से ऐईपीएस एवं अन्य योजनाओं का लाभ देने के नाम पर ठगी का कार्य किया गया है। गिरफ्तार अन्य लोगों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि उक्त मोबाईल नम्बर कंपनी के द्वारा दिया गया है। इस संबंध में गिरफ्तार निशांत कुमार एवं मोहित कुमार ने बताया कि ये अपने कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन देने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अपने कर्मियों से साइबर ठगी का काम करवाते है।
साइबर थाने में हुआ एफआईआर दर्ज
इस मामले में साइबर थाना कांड दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। वहीं सीनियर एसपी ने बताया कि अन्य साइबर फ्रॉड के बारे में भी पता किया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
- निशांत कुमार, पे0 हरी शंकर, सा0 तेलबिगहा, थाना कोतवाली जिला गया।
- मोहित कुमार, पे० अरूण कुमार, सा0 ग्रह पर इमाम बारा के पास जिला नवादा।
. शिस्या वर्धन, पे० सुनिल कुमार शर्मा, सा0 शहीद रोड़ नियर पाराडाईज सिनेमा हॉल, थाना कोतवाली जिला गया।
. राहुल कुमार, पे0 शंकर प्रसाद, सा० छोटकी नवादा, थाना डेल्हा, जिला गया।
. ओम नारायण सिंह, पे0 ... सा0 छोटकी डेल्हा, थाना डेल्हा जिला गया
. नदीम, पे0 नूरआलम, सा0 मानपुर, अबगीला, थाना मुफ्फसील, जिला गया।
. निशांत कुमार, पे0 बिरेन्द्र प्रसाद, सा0 घुटीयाँ पहाडपुर, थाना मगध मेंडिकल, जिला गया।
- कासीफ इकबाल, पे० इकवाल आलम, सा0 गेवाल बिगहा, थाना रामपुर,
- हर्षित पुर्णीमा, पे० जयप्रकाश पाण्डेय, सा0 चपरदा रोड़, थाना मगध मेडिकल,
- सुजीत कुमार, पे0 रामउत्तम महतों, सा0 कटारी हील नियर एफ०्सी०आई० गोदाम, थाना.
चन्दौती, जिला गया।
- सत्यम कुमार, पे0 संजीव कुमार, सा0 चण्क्यापुरी कॉलोनी, थाना रामपुर, जिला गया।
- कृष्णा कुमार, पे० राजवल्ली प्रसाद, सा० चिरैयाँटाड़, थाना चन्दौती, जिला गया।
- अंशुल शर्मा, पे0 प्रमोद शर्मा, सा0 महावीर स्थाना टावर चौक, थाना कोतवाली,
- अमित शर्मा, पे० सतीश कुमार शर्मा, सा0० एपी० कॉलोनी, थाना रामपुर, जिला गया।
- निखिल कुमार, पे० आशीष रंजन, सा0 शेखर मोड़ बारा डीह, थाना. मुफ्फसिल, जिला गया।
- रोहित कुमार, पे0 सुरेश प्रसाद गुप्ता, सा0 डोभी, थाना डोभी, जिला गया।
- गौरब कुमार, पे० तितलेश प्रसाद सिंह, सा0 मगध मेडिकल, थाना मगध मेडिकल, जिला
गया।
- श्रुती सिंह, पे० पंकज सिंह, सा0 न््यु गोदाम झीलगंज, थाना कोतवाली, जिला गया।
- सालोनी सिंह, पे0 पंकज सिंह, सा0 झीलगंज, थाना कोतवाली, जिला गया।
- सिंकी शर्मा, पे० गणेशवर शर्मा, सा0 विष्णुपद पचमहल्ला थाना विष्णुपद, जिला गया।
- दीपशीखा पांडे, पे० दिलीप पांडे, सा0 चाँद चौरा, थाना विष्णुपद, जिला गया
- पुजा कुमारी, पे० अशोक कुमार, सा0 मुरारपुर, थाना कोतवाली, जिला गया
- रियाँ कुमारी, पे0 उमेश प्रसाद, सा0 टेकारी रोड़, थाना कोतवाली, जिला गया।
- सोनी कुमारी, पे0 विनोद प्रसाद, सा० नूतन नगर, थाना सिविल लाईन, जिला गया।
- उजाला कुमारी, पे0 प्रदीप सिंह, सा० अशोक नगर, शिवमंदिर, थाना रामपुर, जिला गया।
- जूही सिंह, पे० मनोज कुमार सिंह, सा0 नूतन नगर, थाना सिविल लाइन जिला गया।
- रिया कुमारी, पे० संजय मालाकार, सा0 न्यू गोदाम, विना क्रॉकरी हाउस, थाना. कोतवाली,
जिला गया।
- सपना कुमारी, पे0 सत्येन्द्र सिंह, सा0 गेट नं0-05 नियर ऐयर पोर्ट, थाना मगध मेडिकल,
जिला गया।
- अमित कुमार, पे0. संतोष प्रसाद चौरसियाँ, सा0 बागेश्वरी गुमटी, न््यु कॉलोनी, थाना डेल्हा,
जिला गया।
- यश राज, पे0 सुनील कुमार, सा0 डहरियाँ विगहा, थाना बोधगया, जिला गया।
- अंकित कुमार, पे० दिलीप प्रसाद, सा0 कोईरी बिगहा नादरागंज, थाना. सिविल लाइन, जिला
गया।
- करण राज, पे० कमलेश प्रसाद, सा0 किराणी घाट, थाना कोतवाली, जिला गया।
- शालनी कुमारी, पे0 कृष्णंदन कुमार, सा0 छोटकी नवादा, थाना डेल्हा जिला गया।
- कोमल कुमारी, पे0 भोलाशंकर, सा0 टॉवर चौक, थाना कोतवाली, जिला गया।
- दीपशिखा, पे0 दिनेश कुमार, सा0 गाँधी मैदान, थाना सिविल लाईन, जिला गया।
हिना कुमारी, पे0 उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सा० कोसमा, थाना कोसमा जिला औरंगाबाद। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें