पुलिस इंस्पेक्टर ने पुजारी को धमकाया,मंदिर व्यवस्था में बाधा पहुंचाया तो मंदिर में गिरा कर मरूंगा,सुने वायरल ऑडियो

पुलिस इंस्पेक्टर ने पुजारी को धमकाया,मंदिर व्यवस्था में बाधा पहुंचाया तो मंदिर में गिरा कर मरूंगा,सुने वायरल ऑडियो

मिर्जापुर । जिले के विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के तीर्थ पुरोहित और एक पुलिस इंस्पेक्टर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने तीर्थ पुरोहित को फोन पर धमकाया है।

ऑडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि विंध्याचल स्थित मां अष्टभुजा देवी मंदिर की सुरक्षा में तैनात दरोगा राजेश कुमार मिश्रा और विंध्याचल के तीर्थ पुरोहित दीपू गिरी के भाई सोनू के बीच बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दरोगा ने दीपू गिरी को धमकी दी। वही ऑडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑडियो में यह दरोगा राजेश कुमार मिश्रा को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि मंदिर व्यवस्था में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा उसे मंदिर के अंदर ही गिरा कर पीटेंगे। फिर दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दीपू गिरी को समझा देना नहीं तो मैं आकर सही कर दूंगा।

यह पूरा मामला बीते शुक्रवार को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि तीर्थ पुरोहित कुछ लोगों को मंदिर के निकास दरवाजे से प्रवेश कर रहा था। एक दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से तीर्थ पुरोहित दीपू गिरी की कहा सुनी हुई थी।

इस दौरान दीपू गिरी और पुलिसकर्मियों के बीच कहा सुनी हुई थी। उसके बाद राजेश कुमार मिश्रा ने दीपू गिरी के भाई सोनू गिरी को फोन किया। फोन करने के बाद उन्होंने पूछा कि दीपू गिरी कौन है? कह दीजिएगा दिमाग खराब होगा तो हम सही कर देंगे।

आगे दरोगा ने कहा कि हमारे जवानों से उलझेंगे तो हम औकात में ला देंगे। वह जवानों से कह रहे हैं कि हम निकास से ले जाएंगे और हम कुछ नहीं कर पाएंगे। तो उनसे कह दीजिएगा कि हम अभी लाठी लेकर आएंगे और सही कर देंगे। मैं किसी से घबराने वाला नहीं हूं मंदिर में पटक कर मारूंगा, कहिए तो गाड़ी लेकर आऊं।

इस मामले का ऑडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों तक बात पहुंची। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अभिनंदन द्वारा मामले की जांच सीओ सिटी विवेक चावला को सौंपी गई। बताया जा रहा है कि मामले में जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार वन इंडिया।

सुने वायरल ऑडियो👇
https://x.com/tusharcrai/status/1863115232794624139?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने