विद्युत निगम कार्यालय में अधिशासी अभियंता और बाबू में जमकर मारपीट, सहायक ने लगाया 5 करोड़ के घोटाले का आरोप

विद्युत निगम कार्यालय में अधिशासी अभियंता और बाबू में जमकर मारपीट, सहायक ने लगाया 5 करोड़ के घोटाले का आरोप

आजमगढ़। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। निगम में कार्यरत कार्यकारी सहायक (बाबू) ने अधिशासी अभियंता समेत विभाग के कई कर्मचारियों पर मीटर रीडिंग का बिल बढ़ाकर कम करने को लेकर चल रहे हेराफेरी का पर्दाफाश करते हुए पांच महीने में पांच करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

निगम के कार्यकारी सहायक जयप्रकाश यादव ने अधिशासी अभियंता संतोष कुमार पर आरोप लगाया कि वह बिल संशोधित करने को लेकर पैसों की मांग करते हैं। जयप्रकाश ने बताया कि क्षेत्रीय और ग्रामीणांचल के किसानों का बिल मीटर रीडर बढ़ाकर भेजता है। इसे संशोधित या कम कराने जब किसान जाते हैं तो कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर व प्राइवेट कर्मी उन्हें लेकर अधिशासी अभियंता के पास जाते हैं।

वहां बिल कम कर जमा करने के नाम पर कमीशनखोरी की जाती है। बताया कि अगर विभागीय आईडी की जांच की जाए तो इसका खुलासा हो सकता है। कार्यकारी सहायक ने जब इसका विरोध किया तो अधिशासी अभियंता समेत अन्य कर्मचारियों ने गालीगलौज की और उसके साथ मारपीट पर अमादा हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। इसकी ठीक से जांच होनी जानी चाहिए। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने