व्हील चेयर पर बैठे बेबस ससुर पर बहु ने दनादन बरसाए चप्पल, कुत्ते ने बचाने की पूरी की कोशिश, देखें विडियो

व्हील चेयर पर बैठे बेबस ससुर पर बहु ने दनादन बरसाए चप्पल, कुत्ते ने बचाने की पूरी की कोशिश, देखें विडियो

Viral Video: इंसान की दरिंदगी की कोई सीमा नहीं रही। आए दिन इंसानियत को शर्मासर करते हुए वीडियो सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर छाया हुआ है।

यहां पर एक बहू अपने व्हील चेयर पर बैठे बेबस ससुर की बेरहमी से पिटाई कर रही है। इतना हीं नहीं महिला जब ये शर्मनाक काम कर रही होती है तो वहां, पर मौजूद कुत्ता बार-बार आकर बूढ़े आदमी को बचाने की कोशिश कर रहा होता है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) ने लोगों के अंदर कुत्ते की वफादारी को लेकर और भी ज्यादा विश्वास जगा दिया है।

क्या हुआ जब बूढ़े ससुर को बहू ने चप्पलों से पीटा?

बहू के द्वारा बूढ़े ससुर की पिटाई के वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।

वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी आधिकारिक रुप से तो उपलब्ध नहीं है लेकिन इस वीडियो पर लिखा आ रहा है कि, व्हील चेयर पर बैठे ससुर को महिला चप्पल से पीट रही रही है और कुत्ता बार-बार आकर भौंकते हुए इस लड़ाई को रोकने की कोशिश कर रहा है। ये घटना नागालैंड की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि,एक साड़ी पहनी महिला बूढ़े आदमी की तरफ बढ़ रही है और उसे कभी चप्पलों से तो कभी हाथों से मार रही है। इस दौरान बार-बार कुत्ता दौड़कर आ रहा है और भौंकते हुए बूढ़े आदमी को बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन महिला वीडियो के अंत तक अपने ससुर को मारती रहती है।

Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक

महिला के द्वारा दिखाई जा रही दरिंदगी के इस वीडियो को एक्स पर 23 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 54000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “ये फेमनिस्ट वूमेन किसी की सगी नहीं होती , इनसे ज्यादा वफादार कुत्ते होते हैं”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “कुछ इंसानों से बेहतर कुत्ते होते है”। वही, तीसरा यूजर लिखता है कि, “कलयुग अपने चर्म पर है”। साभार डीपीएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1871125626561929636?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने