8 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले शख्स ने जज से कहा मैं तो किन्नर हूं, जांच में निकला कुछ और

8 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले शख्स ने जज से कहा मैं तो किन्नर हूं, जांच में निकला कुछ और

Crime: 8 साल की बच्ची से रेप करने वाले शख्‍स को 20 साल की सजा सुनाई है। ढाई साल बाद ये फैसला आया है। इतने सालों तक आरोपी कोर्ट और पुलिस को ये कहकर गुमराह करता आ रहा था कि वो किन्नर है, रेप कैसे कर सकता है।

लेकिन मेडिकल की मदद से ये साफ हो गया कि वो किन्नर नहीं बल्‍कि मर्द है। इसके बाद कोर्ट ने उसे सजा सुनाई और 12 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

जानकारी के मुताबिक‍ घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की है, पीड़ित पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं, मां घर पर रहती है। मासूम के घर का टीवी करीब पांच-छह माह से खराब चल रहा था, जिसकी वजह से वह पड़ोस में फरीन किन्नर के घर पर टीवी देखने चली जाती थी। आरोप है कि 27 मार्च, 2023 को भी वह दोपहर करीब दो बजे आरोपित के घर टीवी देखने गई थी। लौटकर आई तो उसके कपड़ों पर खून लगा था, प्राइवेट पार्ट से भी ब्लीडिंग हो रही थी। यह देख मां डरी और उसने पूरी कहानी पूछी। डरी सहमी बच्ची ने पूरी कहानी मां को बताई।

सब सो रहे थे, उठाकर कमरे में ले गया और…

आरोप था कि फरीन किन्नर के घर जब वह गई तो उसकी मां और बहन सो रही थीं। वह बहाने से उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ गलत काम किया। घटना किसी को न बताए इसके लिए डराया धमकाया और जान से भी मारने की धमकी दी। पूरी कहानी जानने के बाद मां ने पहले बच्ची को प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया और घटना के करीब 13 दिन बाद नौ अप्रैल, 2023 को मीरगंज थाने में आरोपित फरीन किन्नर के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई।

खुद को महिला किन्नर बताकर गुमराह करता रहा

बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने 24 अगस्त 2023 को कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि फरीन की सामाजिक पृष्ठभूमि किन्नर की है। वह महिलाओं के कपड़े पहनती है। महिलाओं की तरह ही रहती है। फरीन ने भी अपने बयान में दावा किया कि वह जन्म से महिला किन्नर है। वह दुष्कर्म नहीं कर सकता। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन ने 18 सितंबर 2024 को फरीन किन्नर का लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में लिंग परीक्षण किया। इसमें फरीन के पुरुष होने की पुष्टि हुई। 27 सितंबर को अभियोजन पक्ष की ओर से फरीन की लिंग परीक्षण रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। साभार एनएच।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने