Viral Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है.यहां रोजाना हजारों हजारों की तादाद में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने फनी होते हैं कि हंसी तक रोकना मुश्किल होता है.
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है. वीडियो एक लड़का और लड़की से जुड़ा है. इसमें लड़की को बाइक की टंकी पर बैठाकर लड़का स्टंट कर रहा है मगर तभी जो कुछ हुआ दोनों हमेशा याद रखेंगे. फ्रेम में कैद हुआ एक-एक नजारा लोटपोट करेगा.
बाइक की टंकी पर स्टंट
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ा रहा है. तभी उसने लड़की को पिछली सीट से उठकर बाइक की टंकी पर बैठने के लिए कहा. लड़की भी कूदकर तुरंत टंकी पर जा बैठी. इसमें देख सकते हैं कि लड़की के बैठने ही लड़के ने रेस दी और बाइक फर्राटा भरने लगी. रफ्तार में ही वो लड़की और अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करने लगा. मगर तभी फ्रेम में जो कुछ हुआ देखने लायक है. इसमें देख सकते हैं कि थोड़ी ही दूरी पर जाकर एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद जो कुछ हुआ खुद देख लीजिए.
पुलिस ने पकड़ा
वीडियो में आखिर का दृश्य खूब मजेदार लगता है और हंसी भी नहीं रुकती है. मगर इससे सीखने के लिए भी मिलता है कि यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. वीडियो इंस्टाग्राम पर punjabi_industry__ नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. इसे देखने के बाद नेटिजन्स जमकर रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं. वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज भी पड़ चुके हैं. साभार इंडिया. कॉम।
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/tv/Cfa47I4jtTq/?igsh=bnVkYWZvdjhpbnZp
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें