नौहझील(मथुरा)। शादी के लिए लड़की देखने के लिए घर आए यूपी पुलिस के सिपाही ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात को स्वजन ने सिपाही को लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। स्वजन उनको फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
सिपाही की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सिपुर्द किया और मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
नौहझील के गांव तिलकागढ़ी के रहने वाले रवि कुमार की वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी लगी थी। उनकी तैनाती अमरोहा जिले में थी। ताऊ महेंद्र सिंह ने बताया, रवि की शादी के लिए गुरुवार को लड़की देखने जाना था। इसके लिए रवि को बुलाया गया था। वह छुट्टी लेकर बुधवार को गांव में पहुंचा था। सब कुछ सामान्य था। रात में सभी ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद रवि कमरे में सोने के लिए चला गया।
मथुरा: मृतक सिपाही रवि कुमार का फाइल फोटो। फोटो सौ़ स्वजन
फंदे से लटका मिला सिपाही का शव
रात 11 बजे स्वजन कमरे में गए तो वह पंखे पर लगे फांसी के फंदे पर लटके हुए दिखाई दिए। इससे देख स्वजन की चीख-पुकार निकल पड़ी। आवाज सुनकर सभी जाग गए। रवि को फंदे से उतारकर बलदेव हास्पिटल बाजना लाए, जहां डाक्टरों ने उनको कैलाश हास्पिटल रेफर कर दिया। कैलाश हास्पिटल में डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रात में ही जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया, जहां गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। नौहझील थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया, सिपाही की मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल स्वजन की ओर से कोई भी शिकायती-पत्र नहीं दिया गया है। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें