समुदाय विशेष के लोगों ने सड़क पर महिला सिपाही से किया छेड़छाड़, विरोध करने पर किया मारपीट, देखें वीडियो

समुदाय विशेष के लोगों ने सड़क पर महिला सिपाही से किया छेड़छाड़, विरोध करने पर किया मारपीट, देखें वीडियो

मुरादाबाद। अकेला पाकर बीच सड़क महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध पर आरोपियों का दुस्साहस बढ़ गया और पिटाई कर दी। सिपाही को पिटता देख अफरातफरी मच गई। कोई उसे बचाने की हिम्मत तक ना जुटा सका।

भीड़ जुटने पर कैंप चौकी के पुलिसकर्मी पहुंचे, तब आरोपी भाग खड़े हुए। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जो कुछ समय बाद ही वायरल हो गई। शिकायती पत्र पर चार नामजद समेत 10 के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी लिखी है।

यह है पूरा मामला

घटना 30 नवंबर की है। सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाही वर्तमान में पुलिस लाइंस में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह मकान मालिक के घर पुराना आरटीओ जा रही थी। चक्कर की मिलक तिराहा स्थित समोसे की दुकान पर समोसे लेने लगी। तब आवाज लगाते हुए सालिम पास आ गया।

अचानक से गाड़ी आगे बढ़ाने की बात कहने लगा। विरोध किया तब आरोपी ने थप्पड़ मार दिया। पास में ही मौजूद अपने अन्य साथियों इरफान, नईम और नईम की बहन के अलावा व छह अज्ञात लोगों को बुला लिया।

पिटाई के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। गला दबाकर मारने का प्रयास किया। आस-पास भीड़ एकत्र होने पर जैसे-तैसे जान बची। पास के ही चौकी के पुलिसकर्मी भी आ गए, तब आरोपी भाग खड़े हुए।

पुलिसकर्मी महिला सिपाही को अस्पताल लेकर पहुंचे। उसका प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद थाने पहुंचकर सिपाही ने मामले में शिकायती पत्र दिया और आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।

शिकायती पत्र के आधार पर मामले में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश के साथ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। साभार जेएनएन

देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1863145253416423851?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने