नाजायज संबंध को छुपाने के लिए मां और चाचा ने पुलिस को घुमाया, फिर ऐसे आई सामने दोनों की काली करतूत

नाजायज संबंध को छुपाने के लिए मां और चाचा ने पुलिस को घुमाया, फिर ऐसे आई सामने दोनों की काली करतूत

आगरा। पिनाहट के नयापुरा मोहल्ले में आठ वर्ष के बालक रौनक की हत्या का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। अपने अवैध संबंधों का राज खुलने के डर से मां और चाचा ने बालक की हत्या की थी।

बेटे ने मां-चाचा को एक साथ देख लिया था। मां के कहने पर चाचा ने भतीजे को अपने कमरे पर ले जाकर कपड़े धोने की थापी से सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी। शव को छत पर रखी करब में छिपा दिया था। सोमवार सुबह दोनों ने बोरे में बंद शव को रस्सी से बांध छत से गली में उतारा था। पुलिस ने आरोपी मां और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

नयापुरा मोहल्ले से 29 नवंबर की शाम को करन सिंह का आठ वर्षीय बेटा रौनक सिंह घर के सामने से अगवा हो गया था। रौनक का शव सोमवार सुबह करन सिंह के घर के पीछे गली में बाेरे में मिला था। छानबीन के दौरान पुलिस भानू सिंह और रवि की छत पर खून के निशान मिले थे। भानू के घर में सीढ़ी पर खून के निशान से पुलिस को उस पर शक था।

भानू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। आरोपी चाचा भानू ने बताया कि बड़़े भाई सूरत में कारखाने में काम करते हैं। यहां पर भाभी यशोदा दोनों बेटों के साथ रहती हैं। उसके भाभी यशोदा के साथ चार वर्ष से घनिष्ठ संबंध थे।

भाई 18 नवंबर से गांव में हैं। वह शुक्रवार शाम बाजार गए हुए थे। रौनक ने उसे और मां यशोदा को एक साथ देख लिया था। दोनों को लगा कि रौनक पिता को बता देगा, जिससे उन्हें राैनक की हत्या करनी पड़ी।

यशोदा ने बेटे को टॉफी खरीदने के लिए बाहर भेज दिया। वह रौनक को बहाने से अपने कमरे पर लेकर गया। वहां उसके सिर पर कपड़े धोने की थापी से प्रहार करके हत्या कर दी। शव काे सीढ़ियों पर रखे ड्रम के ऊपर रखकर बोरा डाल दिया।

सीढ़ी पर बहे खून को साफ कर दिया।इस दौरान यशोदा दरवाजे पर खड़ी होकर नजर रखे रही कि कोई बाहर अंदर न आए। बालक की हत्या की जानकारी यशोदा को दी। शव को उसने अंधेरा होने पर शव को बोरे में बंद करके मंझले भाई रवि की छत पर रखी करब के पीछे छिपा दिया था। इसके आधे घंटे बाद यशोदा ने गांव में बेटे के अपहरण का हल्ला मचा दिया।

नाटक कर रहे थे दोनों

मुकदमा दर्ज कराने के बाद रौनक को तलाशने का नाटक कर रहे थे। शव कई दिन पुराना होने के चलते उसमें दुर्गंध आनी शुरू हो जाती। इसलिए उसे ठिकाने लगाने के लिए यशोदा सोमवार सुबह मोबाइल को चार्जिंग में लगाने के बहाने कमरे से निकल आयी। दोनों ने शव को करब से निकालकर बोरे को रस्सी से बांधा। वह गली में चला गया, यशोदा ने छत से रस्सी की मदद से बोरे को गली में नीचे उतारा था।

डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि बालक रौनक की हत्या अवैध संबंधों का राज खुलने के चलते की थी। हत्यारोपियों यशोदा देवी और भानू सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

सांसे चलती देख सिर पर दोबारा किए दनादन वार

पुलिस को भानू सिंह ने बताया कि रौनक के सिर पर थापी से दो वार करके उसे लगा कि वह मर गया है। इसकी जानकारी वह यशोदा को देने के बाद घर लौटा। ड्रम पर रखे रौनक से बोरा हटाया ताे देखा उसकी सांस चल रही हैं, जिसके बाद उसने रौनक के सिर पर थापी से दनादन कई वार किए, यकीन हाेने पर कि उसकी मृत्यु हो गई है, तब हाथ रोका। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने