दुनिया से नजरे बचाकर दूल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी, पीछे-पीछे पहुंचा परिवार,दुल्हन की सच्चाई जान दूल्हे के पैरों तले खिसकी जमीन

दुनिया से नजरे बचाकर दूल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी, पीछे-पीछे पहुंचा परिवार,दुल्हन की सच्चाई जान दूल्हे के पैरों तले खिसकी जमीन

गाजीपुर।  जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दूल्हा-दुल्हन बंद कमरे में जा घुसे. पीछे-पीछे परिवार भी पहुंच गया. दोनों ने परिवार के सामने दुनिया की नजरों से बचकर खुशी-खुशी शादी की रस्में अदा कीं.

दुल्हन की मांग भरी, मंगलसूत्र पहनाया. विदाई के वक्त दुल्हन के परिवार ने कहा कि दुल्हन को ट्रेन से नहीं बस से ससुराल लेकर जाओ. लड़के ने उनकी बात मान ली. पूरा परिवार खुश था, सभी लोग बस स्टेंड पर पहुंचे. लेकिन थोड़ी देर में कुछ ऐसा हुआ कि दूल्ह के सारे सपने चूकनाचूर हो गए. वह परेशान हो गया और उसने पुलिस को फोन लगाया.

गाजीपुर में फर्जी ढंग से शादी रचाकर वर पक्ष को लूटने वाले गैंग को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने दो स्थानों से पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में पांच महिला, तीन पुरुष सहित कुल आठ आरोपी शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया. इस संबंध में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बताया कि फर्जी ढंग से शादी रचा कर वर पक्ष को लूटने वाले गैंग को थाना इलाके के बथोर और मुहम्मदाबाद थाना इलाके के परसा गांव से गिरफ्तार किया गया.

लड़की से शादी करने के लिए मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार के ग्राम ईश्वरपुर के रहने वाले रूपेश शाक्य और उसके रिश्तेदारों को गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में इस गैंग की ओर से बुलाया गया. जहां इस गैंग की ओर से दुल्हन (लड़की) को राजभर बताते हुए फर्जी आधार कार्ड देकर दुल्हा रूपेश से 30 नवंबर को शादी की गई. इसके बदले में फर्जी ढंग से शादी रचाने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग ने वर पक्ष से एक लाख रुपए नगद सहित सोने के मंगलसूत्र लिए. इन्होंने शादी के लिए कपड़े भी वर पक्ष से खरीदवाए.

शादी रचाने के बाद रुपेश शाक्य अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की (दुल्हन) को लेकर जब मैनपुरी जाने के लिए मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन गए. तब गैंग के लोगों ने इस पर कहा कि लड़की को ट्रेन से नहीं बस से वह ले जाए. इसके बाद वह लड़की सहित मुहम्मदाबाद बस अड्डा आए. जहां आते ही गैंग लड़की को लेकर फरार हो गया. लड़की के फरार हो जाने के बाद वर पक्ष ने इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुहम्मदाबाद थाने ले गई.

पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का है. जिस पर पुलिस ने उन्हें करीमुद्दीनपुर थाने भेज दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी में लिप्त दुल्हन कुमारी कुसुम को ऊचांडीह ( खिजिरपुर ) थाना करीमुद्दीनपुर से पकड़ा. लड़की के फर्जी पिता कृष्णकान्त राम, फर्जी भाई करन कुमार भीम राम, फर्जी बहन रंजना, सोनी उर्फ नजमुनीशा, गीतादेवी, फर्जी चाची इंदू देवी को थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने