बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के समजावादी पार्टी के नेता और जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है.
यह वीडियो थोड़ा अश्लील है. दरअसल, नेता जी बनियान पहनकर बिस्तर पर लेटे होते हैं और वीडियो कॉल चल रही होती है. तभी वीडियो कॉल पर दिख रही महिला नेता जी के सामने ही कपड़े उतारने लगती है. नेता जी महिला से अश्लील बातें भी करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता पर कई तरह के सवाल उठा रहा है. सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो आने के बाद शिवचरण कश्यप के साथ समाजवादी पार्टी भी सवालों के घेरे में आ चुकी है.
वायरल हो रहा है शिवचरण कश्यप का अश्लील वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए अश्लील वीडियो में सपा नेता शिवरचण कश्यप वीडियो कॉल पर एक महिला से अश्लील बाते करते नजर आ रहे हैं. वह बेड पर बनियान पहने हुए लेटे नजर आ रहे हैं. कुछ देर बाद वीडियो कॉल पर दिख रही महिला अपने कपड़े उतारने लगती है.
वीडियो वायरल होने के बाद बरेली के सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप विरोधियों पर फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लगभग 2.5 साल पुराना है. उस समय एक महिला ने व्हाट्सैप पर कॉल करके अश्लीलता शुरू कर दी थी.
सपा नेता शिवचरण कश्यप ने आरोप लगाया कि महिला ने उन्हें कॉल करके धमकी दी और 50 हजार रुपये की मांग की थी. नेता ने बताया कि उन्होंने जब पैसे देने से मना कर दिया तो महिला ने इस वीडियो को वायरल कर दिया.
सपा नेता ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साभार आईडी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/madanjournalist/status/1873635558716821949?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें