महिला ने की दो-दो शादियां, महीनों तक छिपा कर रखा, जब पति को उसकी सच्चाई पता चली तो..

महिला ने की दो-दो शादियां, महीनों तक छिपा कर रखा, जब पति को उसकी सच्चाई पता चली तो..

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर के रख दिया है। दरअसल बात यह है कि यहां 24 साल की एक लड़की ने दो महीनों में दो शादियां कर लीं।

जब महिला पहले पति को पत्नी गायब दिखी तो उसने पुलिस में रिपोर्ट की। जब पुलिस ने उसे खोजा तो खुलासा हुआ कि उसने दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद महिला के दोनों पति थाने में ही उसे अपने-अपने साथ ले जाने के लिए भिड़ गए।

दो महीन में कीं दो शादियाँ

पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने पहले युवक के साथ कोर्ट मैरिज की। इसके दो महीने बाद उसने दूसरे युवक के साथ भी कोर्ट मैरिज की। इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब पहले पति ने पुलिस थाने में लापता पत्नी के लिए शिकायत दर्ज कराई। और जब खोज में पुलिस ने महिला तक पहुंची तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है।

सर्दियों में हिमाचल की इन जगहों पर करें घूमने की तैयारी, यहां का नजारा देखकर सारा तनाव भी हो जाएगा दूर

थाने में भिड़े दोनों युवक

इसके बाद दोनों युवक पुलिस स्टेशन पहुंच गए। यहां दोनों के बीच इस बात पर झड़प हो गई कि पत्नी को घर कौन ले जाएगा। बहस के बीच महिला ने इच्छा बताई की वो अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है। और वह पुराने पति को जल्द ही तलाक देगी।

महिला के खिलाफ होगा केस

पहले युवक ने पुलिस को बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ रिश्ता आठ साल पुराना है। दो महीने पहले ही दोनों की शादी हूई है। पिछले हफ्ते पत्नी ये कहकर गई थी कि उसकी मां की तबीयत खराब है। उसके बाद वो लौटी ही नहीं। अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर उसका पहला पति पत्नी के खिलाफ शिकायत करता है तो महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है। साभार आई एन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने