जौनपुर। जनपद की पुलिस को 50 मोस्ट वांटेड अपराधियों की तलाश है, जिन पर एक लाख से पांच हजार तक का इनाम घोषित है। इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इनकी धर-पकड़ के लिए दबिश तेज कर दी गई है।
बदमाशों की सूची पुलिस ने तैयार कर रखी है। इसमें सबसे अधिक एक लाख रुपये के एक, 25 हजार के 40, 10 हजार के चार और पांच हजार पांच इनामी बदमाश हैं।
सिकरारा पुलिस ने कलवारी निवासी नीरज यादव उर्फ मोनू पर हत्या के मामले में एक लाख का इनाम घोषित किया है। शाहगंज कोतवाली ने जुबैर उर्फ सुनील निवासी बिनौरा थाना तिर्वा कन्नौज पर गैंगेस्टर के मामले में, सैदाब उर्फ सद्दाम निवासी मकनपुर थाना बिल्हौर कानपुर पर गैंगेस्टर में, बक्शा थाना ने सलमान कुरैशी निवासी सदरुद्दीनपुर बक्शा पर गोकशी में, जलालपुर थाना ने लक्ष्मण निवासी छेउरी थाना रामगढ़ कैमूर बिहार पर गैंगेस्टर, जलालपुर दीपक पासवान निवासी नुआव थाना दर्गावती कैमूर बिहार पर गैंगेस्टर, लाइन बाजार पुलिस ने जयदीप गायकवाड़ निवासी ओझोवाडी थाना पंढरपुर तालुका सोलापुर महाराष्ट्र पर हत्या के बाद फरारी, लाइन बाजार थाना ने प्रदीप कुमार राय निवासी गोडउर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर पर गैंगस्टर, सरायख्वाजा थाना ने आजाद निषाद निवासी आलमगीर सरायख्वाजा पर हत्या, सिंगरामऊ थाना ने आजाद सिंह उर्फ श्रीराम निवासी सुंगुलपुर थाना जफराबाद जौनपुर पर गैंगेस्टर एक्ट में 25 हजार का इनाम घोषित किया है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें