JAUNPUR: सभी आयु वर्ग महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी इस तरह कर सकते है आवेदन

JAUNPUR: सभी आयु वर्ग महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी इस तरह कर सकते है आवेदन

जौनपुर। क्रिकेट सोसायटी ऑफ़ जौनपुर के सचिव श्री सिध्दार्थ सिंह ने सूचित किया है कि उ०प्र० क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के UPCA के लिए जौनपुर जिले के सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी जो अंडर 14,15 (बालिका), 16, 19,23 एवं सीनियर आयु वर्ग के लिए ट्रायल देना चाहते है, उनको पंजीकरण फ़ार्म केवल ऑनलाइन www.upca.t.v. पर दिनांक 31-12-2024 से भरे जाएंगे। ऑनलाइन पंजीकरण फ़ार्म भरने के उपरान्त फीस जमा करने के लिए सभी पंजीकृत खिलाडियो को मिली हुई रसीद के साथ निम्नलिखित स्थान पर उक्त व्यक्तियो से संपर्क कर अपने पंजीकरण फार्म की अनिवार्यता पूरी करनी होगी। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा किए बिना किसी भी खिलाड़ी का फार्म पूर्ण नही होगा। तथा ऐसे सभी फ़ार्म निरस्त हो जाएंगे जिन्होंने सभी अनिवार्यता पूर्ण नहीं की होगी। सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों के ऑनलाइन पंजीकरण फ़ार्म भरने की तिथि दिनांक 31-12-2024 से प्रारम्भ हो चुका हैं।

पंजीकरण फ़ार्म को पूर्ण करने का स्थान टी०डी० महावि‌द्यालय, क्रिकेट ग्राउण्ड, जौनपुर

श्री कुलदीप सिंह मो.न.- 8887696620

श्री सिध्दार्थ सिंह सचिव जौनपुर: मो. न.- 9621806087.

सिद्धार्थ सिंह,फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने