AZAMGARH: सभी आयु वर्ग महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण 31 से

AZAMGARH: सभी आयु वर्ग महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण 31 से

आजमगढ़। क्रिकेट सोसाइटी ऑफ़ आजमगढ़ के सचिव श्री जय प्रकाश सिंह ने सूचित किया है कि उ०प्र० क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के UPCA के लिए आजमगढ़ जनपद के सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी जो (अंडर 14,15 (बालिका), 16,19,23 एवं सीनियर व् रणजी आयु वर्ग का फ़ार्म घोषित हो गया है, तथा बेबसाइड www.upca.t.v. पर दिनांक 31-12-2024 से ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे है। इच्छुक खिलाड़ी दिए हुए बेबसाइड पर ऑनलाइन पंजीकरण भरने के उपरान्त फीस जमा करने के लिए मिली हुई रसीद/चालान के साथ "एसेज स्पोर्ट्स ब्रह्मस्थान मंदिर के बगल में" निकट सुखदेव पहलवान स्टेडियम कोच चन्दन सिंह एवं मुकेश यादव से संपर्क कर अपने पंजीकरण फ़ार्म की अनिवार्यता पूरी करनी होगी। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा किए बिना किसी भी खिलाड़ी का फार्म पूर्ण नही होगा। तथा ऐसे सभी फ़ार्म निरस्त हो जाएंगे जिन्होंने सभी अनिवार्यता पूर्ण नहीं की होगी। सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों के ऑनलाइन पंजीकरण फार्म भरने की तिथि दिनांक 31-12-2024 से प्रारम्भ हो चुकी हैं।

भूपेंद्र वीर सिंह (चन्दन सिंह) श्री मुकेश यादव

मो.न.- 6393092040, 9839518290

जय प्रकाश सिंह सचिव क्रिकेट सोसाइटी आफ आजमगढ़ मो.न.- 9839036236

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने