लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में नए साल के पहले दिन पांच लोगों की हत्या से हडकंप मच गया। होटल में एक युवक अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और अपनी चार बहनों का कत्ल कर दिया।
उसके बाद खुद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका पिता घटना को अनजान देने के बाद वहां से फरार हो गया था। पुलिस की पूछताछ में बेटे ने मां और बहनों की हत्या करने की बात कबूल की है।
उसने यह भी बताया कि उसके पिता ने भी उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। उसने यह भी बताया कि उसकी मां और बहनों की हत्या करने के बाद उसके पिता आत्महत्या करने के लिए होटल से निकल गए। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।
आगरा का रहने वाला था परिवार
इस बारे में डीसीपी रवीना त्यागी द्वारा बताया गया कि लखनऊ के नाका थानांतर्गत होटल शरनजीत में आसमा नामक एक महिला और उसकी 19 साल की बेटी अल्सिया, 18 साल की बेटी रहमीन, 16 साल की बेटी अक्सा और 9 साल की बेटी आलिया की लाश मिली है।
24 वर्षीय अरशद और उसके पिता बदरुद्दीन ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पिता फरार है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में पारिवारिक कारण सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है कि यह परिवार आगरा जनपद के इस्लामनगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला था। 30 दिसंबर को परिवार के साथ लोग राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। चारबाग रेलवे स्टेशन के समीप नाका इलाके में उन लोगों ने होटल में कमरा लिया था।
सभी परिवार के सदस्य कमरा नंबर 109 में ठहरे हुए थे। नए साल की रात अरशद और उसके पिता बदरुद्दीन ने मिलकर अपनी चार बेटियों और पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अरशद कमरे में ही बैठा रहा। हालांकि, उसका पिता वहां से भाग गया।
फॉरेंसिक टीम ने भी किया जांच
वारदात को अंजाम देने के बाद बेटे द्वारा होटल कर्मियों को इसकी जानकारी दी गई। उसके बाद होटल कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच कर उसे सील कर दिया है। चारों बेटियों और उनकी मां के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट जानकारी मिलेगी कि उनकी हत्या कैसे की गई। साभार ओ आई।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें