वलसाड। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के कई तरह के प्लान होते हैं. कुछ घूमने जाते हैं तो कुछ अपने रिश्तेदारें से मिलने. शादी के कुछ महीनों तक दूल्हा- दुल्हन के मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम हिचकोले मारते रहते हैं.
हालांकि कई बार दूल्हा या फिर दूल्हन के पूर्व प्रेम प्रसंग के कारण नए जीवन में मुश्किलें जरूर आती हैं. ऐसी ही एक घटना गुजरात के वलसाड से आई है. शादी के एक हफ्ते के अंदर ही दुल्हन गायब हो गई. ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने दुल्हन ऐसा काम कर गई जिससे दूल्हे का पूरा परिवार सदमें में है.
दरअसल शादी के एक हफ्ते के अंदर ही दुल्हन ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने घर से निकली. घर से निकलने से पहले 27 लाख से ज्यादा कैश और सोने-चांदी के जेवर के साथ कुल 35 लाख से ज्यादा की संपत्ति लेकर फरार हो गई. लुटेरी दुल्हन की धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक ने वलसाड सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
सगाई के बाद दूसरे से चैट करती थी लड़की
घटना के बारे में विस्तार से बात करें तो 29 वर्षीय पंकजकुमार महेंद्र प्रताप सिंह, जो वलसाड के अब्रामा इलाके में रहते हैं और ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं. महाराष्ट्र के विरार में रहने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार की 28 वर्षीय लड़की राखी सिंह से जुलाई में सगाई हुई. सगाई के बाद भी राखी मोबाइल फोन के जरिये पंकज से कम संपर्क में थी. जिसके चलते पंकज ने उसे सोशल मीडिया पर चेक किया तो पता चला कि वह देर रात तक ऑनलाइन किसी दूसरे शख्स से चैटिंग कर रही थी.
पंकज सिंह ने राखी से शादी करने से इनकार कर दिया. इस मामले में दोनों घरों के बड़े-बुजुर्गों ने पंकज को समझाते हुए उसे शादी तक पंकज से मोबाइल फोन पर बात करने और काम पर नहीं जाने की हिदायत दी. तो माफी मांगी और शादी के लिए तैयार हो गए. शादी 16 दिसंबर को वलसाड में हुई थी. जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ रहती थी. घर के रख-रखाव की पूरी जिम्मेदारी परिवार के सदस्यों ने उसे सौंपी थी.
ब्यूटी पार्लर जाने के बहना से फरार
21 दिसंबर की दोपहर वलसाड सब्जी मंडी के पास एक ब्यूटी पार्लर में जाने की बात कहकर वह घर से निकली. वह अपनी चचेरी बहन को ब्यूटी पार्लर ले गई. फोन करने पर राखी ने पंकज को घर जाकर लेने को कहा और ब्यूटी पार्लर में 3 घंटे से ज्यादा होने का बहाना बताया. राखी सिंह अपनी चचेरी बहन को ब्यूटी पार्लर में इलाज के लिए ले गई और "मैं आ रही हूं" कहकर फरार हो गई.
हालांकि, कुछ देर बाद पंकज ने राखी से संपर्क किया तो फोन बंद हो गया. तो तुरंत सब्जी मंडी के पास ब्यूटी पार्लर में जाकर जांच की तो राखी ब्यूटी पार्लर में भी नहीं मिली. इसलिए पंकज ने आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन राखी का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद राखी ने फोन कर कहा कि वह अपने प्रेमी गोलू के साथ जा रही है. शादी के एक हफ्ते के अंदर ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है. घर की जांच करने पर परिजनों के होश उड़ गए. क्योंकि पता चला कि बेडरूम में सोने-चांदी के आभूषण और 27.32 लाख रुपये नकद मिले और 35.18 लाख रुपये लेकर फरार हो गई. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें