मंत्री के घर के पास से 8 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश,भीड़ ने आरोपी इरशाद खान की जमकर की धुनाई, देखें वीडियो

मंत्री के घर के पास से 8 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश,भीड़ ने आरोपी इरशाद खान की जमकर की धुनाई, देखें वीडियो

गया। बिहार के गया जिले में एक 8 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश नाकाम रही। ये घटना शहर के स्वराज पुरी रोड की दुल्हिन गली में हुई। ये गली बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार के घर वाली गली है। लोगों ने मोहम्मद इरशाद खान नाम के एक युवक को बच्ची को जबरन ले जाते हुए देखा और उसे पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इरशाद के साथ एक और युवक था, जो भाग निकला।

बच्ची के पिता का बयान
बच्ची के पिता अमर ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर दुकान से सामान लेने गई थी। तभी इरशाद उसे उठाकर ले जाने लगा। एक दूधवाली ने यह देखा और शोर मचाया। इससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इरशाद को पकड़ लिया। लोगों ने 112 पर पुलिस को फ़ोन किया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और इरशाद को कोतवाली थाने ले गई। पुलिस अब इरशाद से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस इस गिरोह के दूसरे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। जिसमें इरशाद का साथी भी शामिल है, जो भाग गया था। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन- कौन शामिल है और उनका मकसद क्या था। यह घटना दिनदहाड़े एक भीड़-भाड़ वाली गली में हुई, जो चिंता का विषय है। इससे इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। साभार एनबीटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/firstbiharnews/status/1875129852011184327?s=19



रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने