एक मुश्त समाधान योजना में लापरवाही बरतने पर दो अवर अभियंताओं का निलंबन,17 की चार्जशीट जारी

एक मुश्त समाधान योजना में लापरवाही बरतने पर दो अवर अभियंताओं का निलंबन,17 की चार्जशीट जारी

आजमगढ़। एक मुश्त समाधान योजना में रुचि नहीं लेने पर बिजली निगम के दो अवर अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा 17 अवर अभियंताओं को चार्जशीट दी गई है। ओटीएस के पहले चरण में हुई इस कार्रवाई से विभाग के अन्य अभियंताओं में हड़कंप मचा है।

कई और अभियंताओं पर भी कार्रवाई हो सकती है।
बिजली बिल के बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना चल रही है। इसके तहत आजमगढ़ मंडल में 949635 उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है। इन पर 2713.28 करोड़ बकया है।
ओटीएस का पहला चरण 31 दिसंबर को खत्म हो चुका है। एक जनवरी से ओटीएस को दूसरा चरण शुरू है। पहले चरण में आजमगढ़ मंडल के चारों सर्किल में 79107 का ही पंजीकरण हुआ। वहीं, विभाग को मात्र 71.68 करोड़ का राजस्व आया।
इस दौरान आजमगढ़ व मऊ के दो उपकेंद्रों की स्थिति ओटीएस में बेहद खराब थी। इसके चलते आजमगढ़ जनपद के फूलपुर वितरण खंड के बागबहार उपकेंद्र के अवर अभियंता राधेश्याम सरोज और मऊ जनपद के घोसी वितरण खंड के घोसी उपकेंद्र के अवर अभियंता अजय कुमार त्रिवेदी को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा मंडल में 17 अवर अभियंताओं को चार्जसीट दी गई है। इसमें आजमगढ़ जनपद की दोनों सर्किल में आठ, बलिया में चार और मऊ में पांच अवर अभियंता शामिल हैं।
69 अभियंताओं को दी गई चेतावनी
मंडल के तीनों जनपदों में 69 अभियंताओं को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। इनको कार्य में सुधार लाते हुए ओटीएस में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इन अभियंताओं में 34 अवर अभियंता, 25 सहायक अभियंता और 10 अधिशासी अभियंता शामिल है। आजमगढ़ और बलिया जनपद में चार- चार अधिशासी अभियंता और मऊ के दो अधिशासी अभियंता को चेतावनी पत्र जारी कर ओटीएस पंजीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
एक मुश्त समाधान योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें सभी अभियंताओं की जिम्मेदारी तय की गई है। सबको अपने- अपने क्षेत्रों में रहकर बकायेदार उपभोक्ताओं का ओटीएस के तहत पंजीकरण कराना है। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। - इंजी. नरेश कुमार, मुख्य अभियंता वितरण। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने