आजमगढ़। हिन्दु धर्म से सम्बन्धित भगवान श्री राम के सम्बन्ध मे अभद्र ,आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को मेहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
@T Rambhaktsena द्वारा ट्यूट कर शिकायत किया गया कि अमित कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदुओ के आराध्य भगवान श्री राम पर अभद्र ,आपत्तिजनक पोस्ट की गई।
तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने जांच उप निरीक्षक आकाश कुमार को सौंपी।
मुखबिर खास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमित कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम तियरा पोस्ट कूबाखास को सिहुका गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1875555843921604973?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें