गाजीपुर। आजमगढ़ में सड़क हादसा हो गया. घने कोहरे के कारण एक बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक बिजली निगम का इंटरव्यू देने आजमगढ़ आया था.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह हादसा बिरनो थाना क्षेत्र के पारा गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, पारा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ा ट्रक विजिबिलिटी न होने के कारण बाइक सवार से टकरा गया. बाइक चालक विवेक यादव, जो मुड़रहा थाना नंदगंज का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठा हुआ हरिकेश राजभर, जो घरीहां थाना मरदह का निवासी था, गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार
यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब विवेक यादव अपने घर से आजमगढ़ विद्युत विभाग का टेस्ट देने जा रहे थे. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी भेजा. वहीं, विवेक यादव को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, ट्रक का चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया.
सड़क किनारे खड़े ट्रक से बढ़ता है खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे और फोरलेन के किनारे रात के समय कई ट्रक चालक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है, खासकर घने कोहरे में. अगर पुलिस और आरटीओ विभाग इन ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाए तो आने वाले समय में ऐसे हादसे कम हो सकते हैं.
मौजूदा समय में आरटीओ विभाग सड़क सुरक्षा माह मना रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर यात्रा करने वालों की सुरक्षा है. ऐसे में सड़क पर खड़े ट्रकों के खिलाफ भी अभियान चलाना जरूरी है, ताकि अनगिनत जानें बचाई जा सकें.
विवेक यादव का परिवार गहरे दुख में
विवेक यादव का विवाह 2023 में हुआ था और उनकी पत्नी छह महीने की गर्भवती है. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. इस दुर्घटना से उनके परिवार में शोक की लहर है, और उनका परिवार गहरे दुख में डूबा हुआ है. पुलिस ने घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक के पिता की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साभार टीवी 9.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें