जौनपुर। जिले के बेलगहन गांव निवासी डॉ. अनुपम सिंह को यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्लासगो में प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है। यह विश्व की सबसे पुरानी और सम्मानित शैक्षणिक संस्थाओं में से एक है।
इस विश्वविद्यालय में उनका चयन इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और समर्पण के बल पर कोई बाधा पार की जा सकती है। इनके चयन से देश के साथ-साथ जिले को भी गर्व है। पिता राधेश्याम सिंह और माता सुमन सिंह के पुत्र डॉ.अनुपम सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बेलगहन गांव के एक साधारण स्कूल में हुई। बीएससी टीडी कॉलेज, एमबीए पंजाब यूनिवर्सिटी से और पीएचडी एनआईटी भोपाल से उत्तीर्ण की है। साभार एचटी।
![]() |
डॉक्टर अनुपम सिंह,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें