पटना। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपित संजय यादव को कोतवाली पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। वह उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के फुलपुर थानांतर्गत चित्रवाल मुंडीयार का रहने वाला है।
मंगलवार की रात संजय को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और बुधवार तड़के पुलिस उसे साथ लेकर पटना लौट आई। वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया। इसकी जानकारी सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने दी।
स्कैनर भेज मांगे थे रुपये
मंगलवार को नियोजन भवन कार्यालय में कामकाज निपटाने के दौरान संजय ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मंत्री को कॉल की थी। इसके बाद उनसे 30 लाख रुपये मांगे थे। रकम देने के लिए संजय ने वॉट्सएप पर स्कैनर भेजा था।
पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर का विवरण निकाला और लोकेशन आजमगढ़ की मिली। इसके बाद डीआइयू की टीम वाहन से वहां कूच कर गई।
मुंबई में मजदूरी करता था संजय
संजय मुंबई में मजदूरी करता था। अक्टूबर 2024 में उसकी नौकरी छूट गई, जिसके बाद वह घर लौट आया। वह अक्सर इंटरनेट मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की खबरें पढ़ता था। उससे वह काफी प्रभावित हुआ और उसे लगा कि लारेंस का नाम लेने पर सामने वाला डर कर आसानी से रुपये दे देगा।
यही कारण था कि उसने गैंगस्टर के नाम का उपयोग किया। मंत्री के बारे में भी संजय ने इंटरनेट से जानकारी जुटाई थी।
मंत्री को अनजान नंबर से आया कॉल
उल्लेखनीय है कि मंत्री संतोष सिंह जब कार्यालय का कामकाज निपटा रहे थे, तभी उन्हें अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई बताया और 30 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद मंत्री ने कॉल काट दिया। दो बार उसी नंबर से कॉल आया, मगर उन्होंने रिसीव नहीं किया।
तीसरी बार में उनसे कहा गया कि जिस तरह बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है, तेरी भी होगी। कॉल करने वाले मंत्री को उनकी गाड़ी का नंबर बताया और पूछा कि वे कहां हैं।
मंत्री ने उसे कार्यालय में आदमी को भेज कर रुपये देने की बात कही तो उसने वॉट्सएप पर यूपीआई का स्कैनर भेजा और कहा कि जिससे भी कहना होगा, कह देना। रुपये नहीं मिले तो जहां भी होगे, वहीं मार दूंगा। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें