भुट्ठे के ढेर पर बैठा था किंग कोबरा, उसके सामने पहुंचे सपेरे ने बीन बजाना शुरू किया, फिर हुआ ऐसा, देखें वीडियो

भुट्ठे के ढेर पर बैठा था किंग कोबरा, उसके सामने पहुंचे सपेरे ने बीन बजाना शुरू किया, फिर हुआ ऐसा, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय अक्सर ऐसे कई वीडियोज आंखों के सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है और आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. बात करें सांपों की तो उनका नाम सुनते ही डर के मारे लोगों की हालत खराब हो जाती है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा सांप (King Cobra) को भुट्टे के ढेर पर फन फैलाकर बैठे हुए देखा जा सकता है. सांप को देखकर एक शख्स दूसरे को आवाज लगता है, तभी दूसरा शख्स बीन लेकर सांप (Snake) के सामने पहुंच जाता है और बीन बजाना शुरु कर देता है. बीन की धुन पर सांप जैसे झूमने लगता है और मौका पाते ही शख्स सांप की गर्दन को पकड़कर उसे रेस्क्यू कर लेता है. इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कोबरा को खुद पर बहुत गर्व है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. साभार एलएल।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/TheFigen_/status/1879279409250902522?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने