जौनपुर। राष्ट्रीय हाइपरटेंसिव समिट सेमिनार में "मधुमेह जागरूकता अभियान "के लिए डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह कार्डोलॉजिस्ट एंड डायरेक्टर ऑफ़ कृष्णा कैथ लैब जौनपुर को राष्ट्रीय सेमिनार में "मधुमेह जागरूकता अभियान "के लिए सम्मानित किया गया।
वाराणसी होटल क्लार्क्स के सभागार में संपन्न राष्ट्रीय स्तर के हाइपरटेंसिव सोसाइटी की सेमिनार में 1 जनवरी को कृष्णा हार्ट केयर मैटरनिटी एवं ट्रॉमा सेंटर द्वारा मधुमेह जागरूकता अभियान की प्रमुखता से सराहना की गई। इस सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय वक्ता हाइपरटेंसिव सोसाइटी ऑफ अमेरिका के पूर्व अध्यक्ष एवं एसोसिएट ऑफ़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास एंड साउथवेस्टर्न स्कूल ऑफ़ डलास,(यू एस ए )ने डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह के बीस हज़ार पार के कम्पेन एवं उसकी उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व और विश्व जागरूकता का एक भागीरथी प्रयास है ,और संपादन किया गया है ।कृष्णा हार्ट केयर द्वारा किया गया 20 हज़ार पार अपने आप में विश्व का कीर्तिमान है ,और विश्व में मधुमेह एक महामारी और और अपंगता मौत का बड़ा कारण है ,जीवन शैली की यह बीमारी आने वाले दिनों में भारत के एक बहुत बड़े जनसंख्या को अपनी चपेट में ले रहा है और हिंदुस्तान मधु मेह की राजधानी हो जाएगा और ये साइलेंट किलर दीमक की तरह शरीर को खोखला कर कम उम्र में हार्ट अटैक ,ब्लाइंडनेस ,रीनल फेलियर, ब्रेन स्ट्रोक पी वी डी और प्रीमेच्योर डेथ का कारण बन जाती है। ऐसे में हर भारतवासी के अंदर इस रोग के प्रति जागरूकता पैदा करना ही सबसे अच्छा समाधान है। जागरूकता का यह कार्य जो दुनियाँ की तमाम संस्था डबल्यू एच ओ डबल्यू डायबिटिक एसोसिएशन और राष्ट्रीय डायबिटिक एसोसिएशन करती है ।
वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी को कृष्णान्जलि सेवा ट्रस्ट के माध्यम से मधुमेह जागरूकता अभियान के तहत पूर्वांचल के कई जिलों में मधुमेह जागरूकता हेतु कैंप लगाकर शुगर की जांच निशुल्क किया गया। जिसमें लगभग 220300 से ज्यादा लोगों की जांच की गई जो कि विश्व कीर्तिमान है। इसके पहले दुबई में किसी एक संस्था द्वारा एक दिन के अंदर 12721 लोगों की निशुल्क मधुमेह की जांच की गई थी और भारत में यह कार्य एक संस्था द्वारा एक दिन के अंदर 10725 का कीर्तिमान था। इस कीर्तिमान को तोड़ते हुए कृष्णान्जलि सेवा ट्रस्ट ने 24000 लोगों की एक ही दिन में मधुमेह जांच निशुल्क किया इस पूरे अभियान को बाकायदा डाक्यूमेंट किया गया और हर एक व्यक्ति का डिटेल सुरक्षित रखा गया।
इस सेमिनार को बीएचयू के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष नेफ्रोलॉजी डिपार्मेंट पद्मश्री डॉ.के के त्रिपाठी, डॉक्टर डीके अग्रवाल, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ मधुकर राय, डॉ विकाश अग्रवाल डॉ अशोक कुंमार डॉ डॉक्टर अजय पांडे डॉ जिज्ञासु सिंह डॉ सी एम बाजपेयी तथा वाराणसी के नामी गिरामी चिकित्सकों का जमावड़ा रहा ने जिसमे वक्ताओं ने कांफ्रेंस को संबोधित भी
l आपl we किया और सभी ने एक स्वर में कृष्णा हार्ट केयर मैटरनिटी और एवं ट्रामा सेंटर द्वारा किए गए इस जागरूकता अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की और पूरे फैटरनिटी से ऐसे कार्यों से प्रेरणा लेने की सलाह द
वाराणसी होटल क्लार्क्स में संपन्न हुए राष्ट्रीय स्तर के हाइपरटेंसिव सोसाइटी की सेमिनार में 1 जनवरी को कृष्णा हार्ट केयर मैटरनिटी एवं ट्रॉमा सेंटर द्वारा मधुमेह जागरूकता अभियान की प्रमुखता से सराहना की गई। इस सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए हाइपरटेंसिव सोसाइटी ऑफ अमेरिका के पूर्व अध्यक्ष एवं डॉ.सी वेंकटरमन ने डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह को इस कार्य के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व कार्य जो कृष्णा हार्ट केयर द्वारा किया वह अपने आप में विश्व कीर्तिमान है और विश्व में मधुमेह जो की आने वाले दिनों में भारत के एक बहुत बड़े जनसंख्या को अपनी चपेट में ले रहा है ऐसे में हर भारतवासी के अंदर इस रोग के प्रति जागरूकता पैदा करना ही सबसे अच्छा समाधान है। यह कार्य जो भी संस्था करती है वह निश्चित ही सराहना का हकदार है।
ज्ञात हो की 1 जनवरी को कृष्णान्जलि सेवा ट्रस्ट के माध्यम से मधुमेह जागरूकता अभियान के तहत पूर्वांचल के कई जिलों में मधुमेह जागरूकता हेतु कैंप लगाकर शुगर की जांच निशुल्क किया गया। जिसमें लगभग 20 300 से ज्यादा लोगों की जांच की गई जो कि विश्व कीर्तिमान है। इसके पहले कीर्तिमान दुबई की एक संस्था ने एक दिन के अंदर 12721 लोगों की निशुल्क मधुमेह की जांच की गई थी जो अब तक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड था और भारत में यह कार्य एक संस्था द्वारा एक दिन के अंदर 10725 का कीर्तिमान बनाया था। इस कीर्तिमान को तोड़ते हुए कृष्णान्जलि सेवा ट्रस्ट ने 20300 लोगों की एक ही दिन में स्क्रिनिंग मधुमेह रोगियों का निशुल्क किया इस पूरे अभियान को बाकायदा गूगल शीट पर हमारी वेबसाइट पर डाक्यूमेंट किया गया और हर एक व्यक्ति का डिटेल सुरक्षित रखा गया।
इस सेमिनार को बीएचयू के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष नेफ्रोलॉजी डिपार्मेंट पद्मश्री डॉ.के के त्रिपाठी नेशनल एडवाइजर ऑफ़ डायबिटिक एसोसिएशन प्रॉफ मधुकर राय डॉक्टर डीके अग्रवाल, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ मधुकर राय, डॉ विकाश अग्रवाल डॉ अशोक कुंमार डॉ डॉक्टर अजय पांडे डॉ जिज्ञासु सिंह डॉ सी एम बाजपेयी तथा वाराणसी के नामी गिरामी चिकित्सकों का जमावड़ा रहा ने जिसमे वक्ताओं ने कांफ्रेंस को संबोधित भी किया
lसभी ने एक स्वर में कृष्णा हार्ट केयर मैटरनिटी और एवं ट्रामा सेंटर द्वारा किए गए इस जागरूकता अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की और कितना स्थापित करने पर भूरि भूरि प्रशंसा की और पूरे फैटरनिटी को ऐसे कार्यों से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
![]() |
डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें