लड़की बनी फिल्म शोले की बीरू,लव मैरिज की जिद को लेकर टंकी पर चढ़ी युवती, घंटों चला हाई वोल्‍टेज ड्रामा, देखें वीडियो

लड़की बनी फिल्म शोले की बीरू,लव मैरिज की जिद को लेकर टंकी पर चढ़ी युवती, घंटों चला हाई वोल्‍टेज ड्रामा, देखें वीडियो

बदायूं। यूपी के बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती अपने प्रेम की खात‍िर पानी की टंकी पर चढ़कर मरने पहुंच गई. वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी. इस कारण से युवती का कई घंटे तक हाई वोल्‍टेज ड्रामा चला !!

बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती अपने प्रेम की खात‍िर पानी की टंकी पर चढ़कर मरने पहुंच गई. वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी. इस कारण से युवती का कई घंटे तक हाई वोल्‍टेज ड्रामा चला. बाद में क‍िसी तरह उसे समझाकर नीचे लाया गया और पर‍िजनों के हवाले क‍िया गया !!

मामला जनपद बदायूं के थाना मूसाझाग इलाके के एक गांव का है. एक लड़की मंगलवार को गांव में बने पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गई और आत्महत्या की कोशिश करने लगी. लड़की को वहां देख परिजनों समेत गांव वालों में खलबली मच गई. मामले की सूचना पर  मौके पर पुल‍िस पहुंची. भीड़ को टैंक से दूर रखकर पुलिस समेत गांव के कुछ लोग टंकी पर चढ़े !!

इस बीच लड़की लगातार नीचे कूदने की धमकी देती रही, लेकिन लोगों ने किसी तरह उसे समझाए रखा. इसी बीच पुल‍िस के साथ कुछ लोग ऊपर पहुंच गए और उसे पकड़ ल‍िया. काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे लाया गया !!

"पुल‍िस ने समझा कर क‍िया शांत"
लड़की ने रोते रोते बताया कि वह अपनी बहन के देवर से प्यार करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है. जबकि परिवार वाले इस रिश्ते को मानने के लिए राजी नहीं हैं और उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. इसलिए आत्महत्या ही एक मात्र रास्ता बचा है ।
पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर शांत किया और बाद में उसे परिवार वालों को सौंप दिया.  एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है और परिजनों को भी समझा दिया गया है ।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1881828801518215283?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने