बसपा नेता की दबंगई, अपने समर्थकों के साथ मिलकर सिपाही की जमकर की पिटाई, केस दर्ज, देखें वीडियो

बसपा नेता की दबंगई, अपने समर्थकों के साथ मिलकर सिपाही की जमकर की पिटाई, केस दर्ज, देखें वीडियो

सिकंदराबाद (बुलंदशहर)। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी इमरान और उनके तीन समर्थकों ने एक सिपाही और उनके परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मुहल्ला झारखंडी निकट ओम पैलेस के पास कॉलोनी में सिपाही मोबीन के मकान का निर्माण हो रहा है। मोबीन गाजियाबाद में तैनात हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली से मकान निर्माण को जा रहे सामान को ले जाने को लेकर इमरान व समर्थकों ने विरोध किया था।

इसी विवाद में सोमवार को इमरान और उनके तीन समर्थकों ने सिपाही व उनके परिवार के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

सिपाही के बेटे की तहरीर पर केस हुआ दर्ज

सीओ ने बताया कि पीड़ित सिपाही के बेटे मोइन खान की तहरीर पर आरोपित हाजी इमरान, अदनान, सलमान व उमेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।

बसपा के जिला प्रभारी ने कहा, इमरान के पास नहीं है पद, केवल कार्यकर्ता

उधर, बसपा के जिला प्रभारी गजराज गौतम ने बताया कि इमरान सिकंदराबाद विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर 2017 में चुनाव लड़े थे। चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह पूर्व विधानसभा प्रभारी रहे हैं। अब उनके पास पार्टी में किसी पद की जिम्मेदारी नहीं है, वह केवल कार्यकर्ता हैं। साभार जेएनएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/janabkhan08/status/1883808779088839146?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने