शादी समारोह में एक व्यक्ति का असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल, एएसपी के आदेश पर केस दर्ज

शादी समारोह में एक व्यक्ति का असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल, एएसपी के आदेश पर केस दर्ज

आजमगढ़। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक व्यक्ति का असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ग्रामीण ने रौनापार थाने को मुकदमा पंजीकृत कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

उक्त वीडियो रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी गांव निवासी राजू चौहान एक विवाह समारोह के दौरान हाथ में अवैध रिवॉल्वर लहराते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। उक्त वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने रौनापार थानाध्यक्ष को इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने