भाजपा नेता ने सपा महिला विधायक को जूतों से पीटने की दी धमकी,ऑडियो वायरल,सुने वायरल ऑडियो

भाजपा नेता ने सपा महिला विधायक को जूतों से पीटने की दी धमकी,ऑडियो वायरल,सुने वायरल ऑडियो

कानपुर। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे महिला विधायक नसीम सोलंकी के साथ फोन पर बदतमीजी करते सुने गए. इस दौरान भाजपा नेता नीरज चड्ढा ने जूतों से पीटने की धमकी भी दी.

इतना ही नहीं इस बीच दोनों नेताओं के बीच काफी बहस हुई. भाजपा नेता ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को टोटी चोर भी कहा. अब पूरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाजपा नेता नीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन कर कहा, नमस्कार बहन धीरज चड्‌ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से. जिस पर नसीम सोलंकी ने कहा, जी बताएं. धीरज चड्ढा ने कहा, बहन ये बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया. इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रहीं. चलिए ये तो सेकेंड बात है. आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा, आप विधायिका हैं. कम से कम अलाव तो जलवाइए. नसीम सोलंकी ने जवाब देते हुए कहा, बहुत जगह जल रहा. फिर धीरज ने कहा, आपके घर में जल रहा क्या? जिस पर नसीम ने कहा, तमीज से बात करो. धीरज ने कहा, तमीज से आप बात करिए मोहतरमा.

फिर नसीम सोलंकी ने कहा, हमें फोन ही क्यों करते हो? धीरज ने कहा, अरे हम इसीलिए फोन करते हैं कि आप जैसे दोगले लोगों ने सारा सिस्टम भ्रष्ट कर दिया है. जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है. कल मैंने 100 कंबल बांटे. सब लोग रो रहे हैं. आप घर में अलाव जलवा रहीं? जिस पर नसीम ने कहा, पागल हो क्या बे? धीरज ने कहा, ये बे शब्द यूज कर रहीं. नसीम ने कहा, हमसे तमीज से बात करना. धीरज ने कहा, आपसे उम्मीद भी यही है कि बे शब्द का इस्तेमाल करें. फिर नसीम ने कहा, हमसे बहुत तमीज से बात करना. तुम बहुत ज्यादा बदतमीज आदमी हो. तुम क्यों फोन करते हो. धीरज ने जवाब में कहा, अरे फोन क्यों नहीं करेंगे? कोई दिक्कत होगी तो फोन नहीं करेंगे? वोट लेने के लिए मंदिर तो चली गई थी. अब अलाव जलवाने में क्या दिक्कत आ रही? नसीम ने कहा, अलाव बहुत जगह जल रहा, अपनी परेशानी बताओ..हम उसका हल निकालेंगे.

आगे धीरज ने कहा, हम कभी किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे. तुम बहुत बदतमीज हो, तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है. मंदिर क्यों गई थीं? अब अलाव जलवाओ और कंबल बंटवाओ. विधायक निधि का पैसा लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रही? जिसके जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा, अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें बेवकूफ आदमी.

उसके बाद फिर से धीरज चड्ढा ने विधायक नसीम सोलंकी को फोन करके कहा, तुमने कहा हम तुम्हारी चिता जलवा देंगे. जिस पर नसीम ने कहा, तुम मेरी क्या कब्र खुदवा दोगे. जिसका जवाब देते हुए धीरज ने कहा, हम तुम्हें जूतों से पीटेंगे समझ गई. तुम मेरी चिता जलवाओगी, मुझे मरवाओगी, आदमी लगवाकर मरवाने का प्रयास कर रही हो. नसीम ने कहा अच्छा. फिर धीरज ने कहा, तुम्हारा तो अच्छा हो गया. अपने उस टोटी चोर अखिलेश यादव को बता देना. नसीम ने कहा, एक काम करो मेरे पास आओ हम तुम्हारा यहां इलाज करवा दें. जिस पर धीरज ने कहा, तुम सजायाफ्ता मुजरिम इरफान सोलंकी का इलाज कराओ, जो सजा काट रहा. तुम मेरा इलाज न कराओ. साभार एलआर.

सुने वायरल ऑडियो👇
https://x.com/RishiRahar/status/1877570697062658466?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने