दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट,उग्र ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट,उग्र ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव में बुधवार की रात एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में माहुल तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। कोतवाल ने समझाकर जाम खुलवाया।
दीपचंद राजभर (38) पुत्र राम पलट बुधवार की रात अपने मित्र विजय के साथ बाइक से घर जा रहे थे। वह जैसे ही नेवादा गांव के पास पहुंचे थे कि किसी बात को लेकर कुछ लोगों ने उसे घेरकर लाठी-डंडे से पीटने लगे। विरोध करने पर उसके मित्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की घटना में दीपचंद के सिर में काफी चोटें आईं। उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। उसे फूलपुर सीएचसी में लाए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे कोतवाली लेकर आए जहां लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि शराब पीने को लेकर मारपीट हुई है। गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम

मेजवा। दीपचंद राजभर की हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को नाराज ग्रामीणों ने माहुल तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव में युवक दीपचंद राजभर की बुधवार की रात लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थी। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे। जाम के कारण दोनों तरफ गांड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फूलपुर कोतवाल और एसडीएम सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने किसी तरह से समझा बुझाकर डेढ़ घंटे बाद जाम को समाप्त कराया।
इस मामले में चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। - चिराग जैन, एसपी ग्रामीण। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने