अपनी दुल्हनिया को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा,अनोखी शादी बनी आकर्षण का केंद्र

अपनी दुल्हनिया को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा,अनोखी शादी बनी आकर्षण का केंद्र

केकड़ी । केकड़ी तालुका के मेवाड़कला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचे। गांव की महिलाएं मंगल गीत गाकर दूल्हे को विदाई देती हैं। जब हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो हेलीपैड पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।

हेलीकॉप्टर ने दूल्हे और उसके परिवार को लेकर दोपहर करीब 2.30 बजे मेवाड़कला से उड़ान भरी और 20 मिनट में बाजटा गांव पहुंच गया। इस दौरान बाजाटा का पूरा गांव इस नजारे को देखने के लिए हेलीपैड पर एकत्रित हुआ। दुल्हन अनीता खुद हेलीपैड पर पहुंची और अपने पति का स्वागत किया।

इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में रही। लोग इसे देखने के लिए बहुत उत्सुक थे। दूल्हे का हेलीकॉप्टर से आगमन न केवल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, बल्कि दूल्हे और दुल्हन दोनों के परिवारों के लिए भी यह एक यादगार क्षण बन गया।

मेवाड़कला निवासी दूल्हे आकाश गुर्जर के पिता दलराज गुर्जर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। बाजटा गांव की दुल्हन अनीता गुर्जर के पिता रमेश लूणी किसान हैं। आकाश गुर्जर और अनीता गुर्जर दोनों स्नातक हैं। दूल्हे आकाश गुर्जर ने कहा कि यह पल उनके जीवन का सबसे यादगार पल है। उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी में कुछ खास करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने की योजना बनाई, ताकि शादी हमेशा के लिए खास बन सके।

दूल्हे ने अपनी दादी के साथ बारात का नेतृत्व किया।
दूल्हे आकाश गुर्जर अपनी 65 वर्षीय दादी सायरी देवी को भी हेलीकॉप्टर में अपने साथ ले गए। इसके अलावा दूल्हे के पिता देवराज गुर्जर, चाचा जयशंकर गुर्जर और दोस्त विकास गुर्जर भी हेलीकॉप्टर में सवार थे।

पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा।
दूल्हे के गांव मेवाड़कला और सासरिया के गांव बाजटा में हेलीपैड बनाए गए। जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात थे। वहां अग्निशमन विभाग और चिकित्सा विभाग की टीमें भी तैनात की गईं।

एक महीने की तैयारी
दूल्हे के चाचा धनराज गुजराल ने बताया कि शादी की तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही थीं। हेलीकॉप्टर की अनुमति के लिए लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन से अनुमोदन प्राप्त किया गया। इसके बाद मेवाड़कला और बाजटा गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हेलीपैड बनाए गए। साभार न्यूजवाला।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने