न्यूज डेस्क। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो सुंदर दिखें. महिलाएं अपने रूप को निखारने के लिए कई प्रयास करती हैं और कभी-कभी प्लास्टिक सर्जरी जैसी प्रक्रिया का सहारा लेती हैं. हालांकि, कई बार यह खूबसूरती का जुनून लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है.
8 करोड़ रुपये में बनीं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला
यह कहानी है ब्राजील की मॉडल जैनायना प्रेजरेस की, जिन्होंने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च किए. उन्होंने यह धनराशि प्लास्टिक सर्जरी पर खर्च की और अब खुद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बता रही हैं. मीडिया से बातचीत में जैनायना ने कहा, 'मुझे यह खूबसूरती विरासत में नहीं मिली, बल्कि मैंने इसे अपनी मेहनत और गाढ़ी कमाई से पाया है.'
कौन-कौन सी सर्जरी करवाई?
अपने लुक्स के बारे में जैनायना ने बताया, 'मैं यह नहीं कहती कि मेरी खूबसूरती प्राकृतिक है. इस खूबसूरती को पाने के लिए मैंने काफी कीमत चुकाई है.' उन्होंने ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन, बट फिलर, बोटॉक्स, ब्यूकल फैट रिमूवल जैसी सर्जरी करवाई. इन सर्जरी पर उन्होंने सबसे ज्यादा खर्च किया.
ट्रीटमेंट ने बढ़ाई चर्चा
जैनायना ने कुछ विवादित ट्रीटमेंट भी करवाए हैं, जिनमें सबसे खास है बी-वेनम ट्रीटमेंट. इस प्रक्रिया में मधुमक्खी के जहर को त्वचा के अंदर डाला जाता है, जिससे चेहरे पर अलग तरह का निखार आता है.
सोशल मीडिया पर भी छाई
जैनायना की खूबसूरती का ऐसा क्रेज है कि इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह कहती हैं, 'मैं इतनी खूबसूरत हूं कि लोग मुझे इंसान नहीं, बल्कि एक चीज समझते हैं.'
खूबसूरती पर निवेश को बताया उपलब्धि
जैनायना ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने अपनी खूबसूरती पर काफी निवेश किया है और इसका परिणाम बेहद शानदार रहा. इसे मैं अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानती हूं. साभार जेटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें