Azamgarh News: अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, अन्य घायल

Azamgarh News: अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, अन्य घायल

आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के लारपुर गौहर गांव निवासी पवन पांडेय (22) पुत्र यमुना पांडेय की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार की रात को पवन बाइक से शाहगंज से घर जा रहे थे। सरायपुल बाजार से आगे शाहगंज-अंबेडकर नगर मार्ग पर ढाबे के पास खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकराई।

जिससे उनकी मौत हो गई। पवन के पिता और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उनकी शादी भी तय हो चुकी थी। शुक्रवार को लड़की देखने भी जाना था।
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल 

अहरौला। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 194 प्वाइंट पर शुक्रवार की दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार दोपहर में हरदोई के बेहटा थाना क्षेत्र के मझौला गांव निवासी सर्वेश (40) पुत्र हीरालाल बाइक से बलिया जा रहा था। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 194 प्वाइंट पर सीएनजी लेने पंप पर क्रॉस कर रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

भाई की शादी का कार्ड बांटने निकला था युवक, वाहन की टक्कर से मौत

जहानागंज। जिगरसंडी गांव निवासी दो युवक भाई के शादी कार्ड बांटने मऊ गए थे जहां सड़क हादसे में दोनों घायल हो गए। इसमें से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इस हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है।जानकारी के मुताबिक, जिगरसंडी गांव निवासी निखिल सिंह (18) पुत्र सत्येंद्र सिंह माता-पिता के साथ धनबाद झारखंड में रहता था। वह बड़े पिता के लड़के राहुल की शादी में शामिल होने आया था। निखिल शादी का कार्ड लेकर दोस्त गौरव सिंह के साथ मऊ गया था। वह जैसे ही मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के चकिया में पहुंचा तभी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में निखिल व गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोग उसे लेकर मऊ सदर जा रहे थे कि निखिल की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, गौरव की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मृतक निखिल दो भाई और एक बहन थे। साभार ए यू।

पवन पांडे,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने