लखनऊ। राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक विवाहिता पर उसके ससुरालवालों ने बीच सड़क बेरहमी से अत्याचार किया, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल उठा।
लड़की का डरा-सहमा चेहरा और उसकी हालत ऐसी थी कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं।
जानकारी के मुताबिक, विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने किसी बात को लेकर इतना प्रताड़ित किया कि वह मदद के लिए रोती-बिलखती रही। घटना के दौरान पीड़िता की आवाज सुनकर राहगीरों का ध्यान इस ओर गया। बताया जा रहा है कि ससुरालवालों ने विवाहिता को ना सिर्फ घर में प्रताड़ित किया, बल्कि उसे सड़क पर लाकर पीटने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के मामा मौके पर पहुंचे और किसी तरह अपनी भांजी की जान बचाई। मामा के हस्तक्षेप के बाद ससुरालवालों ने विवाहिता को छोड़ा। पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पीड़िता के बयान के आधार पर सहादतगंज पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी।
यह घटना समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और मानसिकता पर सवाल खड़े करती है। ऐसे मामलों में पीड़िताओं को न्याय दिलाना और अपराधियों को सख्त सजा देना बेहद जरूरी है।
पुलिस जांच जारी है, और उम्मीद है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा। इस घटना ने न सिर्फ इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि समाज को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास भी कराया है। साभार आरडी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/janabkhan08/status/1880101038172303536?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें