मोबाइल चोरी के शक में लोगों ने नाबालिग को खंभे में बांधकर लाठी-डंडे से पीटा,प्राइवेट पार्ट में भरा मिर्ची पाउडर, देखें वीडियो

मोबाइल चोरी के शक में लोगों ने नाबालिग को खंभे में बांधकर लाठी-डंडे से पीटा,प्राइवेट पार्ट में भरा मिर्ची पाउडर, देखें वीडियो

मिर्जापुर। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां मोबाइल चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक नाबालिग को खंभे में बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पीटा. इतना ही नहीं दरिदों ने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर भी डाला.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान मारने वाले दबंग बिल्कुल बेख़ौफ़ दिखे. वह कहते सुनाई दिए कि का होगा, सब कोर्ट कचहरी देख लेंगे, 'फांसी का सजा ही होगा ना'.

बता दें कि पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के बरढीहा कला के सरहरा गांव का है. जहां मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए नाबालिग की बिजली के खंभे में बांधकर ग्राम प्रधान पन्नालाल के बेटे सहित आधा दर्जन लोगों ने किशोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. जब दरिंदों का मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दिया. उसके बाद नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने भी बर्बरता का शिकार हुए किशोर अशोक को रात भर थाने में बैठाए रखा.

पीड़ित किशोर अशोक के पिता जगजीवन ने बताया कि 2 बोरा धान बेचकर उसने पैसा दिया है, तब जाकर उसके बेटे को छोड़ा गया है. इतना ही नहीं पीड़ित पिता ने बेटे अशोक को बर्बर तरीके से पीटने वालों में सुरेंद्र ,बबलू कोटेदार, धीरज, इंद्रजीत, रामभरोस और पंकज पटेल के शामिल होने की बात कही है. साथ ही ग्राम प्रधान और उनके बेटे से जान-माल के ख़तरे का अंदेशा जताया है.

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे को चोरी के आऱोप में मारने-पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना हलिया पुलिस ने घटना से जुड़े 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई की है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है. साभार एलआर।

देखें वीडियो👇
https://x.com/surya_samajwadi/status/1875218614493839859?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने