JAUNPUR: फिर वर्दी हुई शर्मशार,सिपाही ने वर्दी में खरीदी शराब,चखने को लेकर दुकानदार से भिड़ा, देखें वीडियो

JAUNPUR: फिर वर्दी हुई शर्मशार,सिपाही ने वर्दी में खरीदी शराब,चखने को लेकर दुकानदार से भिड़ा, देखें वीडियो

जौनपुर। जलालपुर थाने के पुलिसकर्मी इन दिनों अपने विवादित कारनामों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दो सिपाहियों को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर किया गया था। अब एक सिपाही के वर्दी में ठेके से शराब खरीदने का मामला सामने आया है।

इसके बाद चखने के पैसे को लेकर हंगामा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जलालपुर थानाक्षेत्र के त्रिलोचन बाजार स्थित ठेके पर सिपाही ने शराब की दुकान पर पहुंचकर शराब खरीदी और वहीं चखने का ऑर्डर भी दिया। जब दुकानदार ने चखने का पैसा मांगा, तो सिपाही ने इसे देने से इन्कार कर दिया। इस पर दुकानदार और सिपाही के बीच बहस शुरू हो गई।
यह नजारा सीसीटीवी कैमरे और वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। दुकानदार ने कहा कि जब मैंने पैसे की मांग की तो सिपाही ने धमकाने का प्रयास किया। क्षेत्राधिकारी अजीत रजक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ArvindY95752958/status/1875363726213443891?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने