संवाददाता : गुड़िया बिन्द
आजमगढ़: मां चंद्रावती देवी महिला पीजी कॉलेज मेंहनगर आजमगढ़ में 26 जनवरी को 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया, इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों और प्रमुखों के स्वागत से हुआ जिसके बाद विद्यालय के प्रबंधक अंगद यादव द्वारा ध्वजारोहणकर देश की भावना प्रकट की गई।
विशेष आकर्षणों में देश पर, आधारित नृत्य,संविधान पर आधारित गीत, देश पर आधारित पाठ, तथा बाबा साहब की गीत कलमिया में दम बा, पर आधारित जिसमें बालिकाओं ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, विद्यालय के मुख्य अतिथि प्रबंधक अंगद यादव ने अपनी प्रार्थना में कहा गणतंत्र दिवस हमारे देश की गौरवशाली परंपरा और संविधान की महानता का प्रतीक है हमारी बच्चियों में शिक्षा के साथ-साथ देश प्रेम संस्कार और संस्कारों का समावेश करना हमारे प्राथमिक जिम्मेदारी है, और प्रबंधक अंगद यादव ने यह भी कहा कि हमारी बच्चियों हमारे विद्यालय की आज मानसून है इन्हीं से विद्यालय के खुशियों का उत्साह है, और उन्होंने यह भी कहा कि प्रोग्राम के साथ-साथ शिक्षा भी बहुत जरूरी है विद्यालय के सभी छात्राओं को उन्होंने आगे बढ़ने का बहुत ही अच्छा संदेश दिया है और छात्रों के भविष्य पर प्रकाश डाला, इस आयोजन ने सभी के दिलों में देशभक्ति और संविधान की एक नई ऊर्जा का संचार किया,इस कार्यक्रम में मेहनगर,थाना के प्रशासन, रिपोर्टर गुड़िया बिन्द का बहुत बड़ा भूमिका रहा।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें