शहीदों की धरती सेनापुर में DM ने शहीदों को पुष्प गुच्छ अर्पित कर नम आंखों से किया याद

शहीदों की धरती सेनापुर में DM ने शहीदों को पुष्प गुच्छ अर्पित कर नम आंखों से किया याद

संवाददाता: आनंद कुमार

जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र तमाम सरकारी और निजी संस्थानों पर 76वे गणतंत्र दिवस पर तिरंगा हर्ष उल्लास के साथ फहराया गया। इस अवसर पर तहसील मुख्यालय से सात किसी पूर्वोत्तर में स्थित शहीदों की धरती सेनापुर में बने शहीद स्मारक जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने स्मारक पर लगे शिलापट्ट पर अंकित पंद्रह शहीदों के नाम के समक्ष पुष्प गुच्छ अर्पित कर आजादी के रणबाकुरों के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया। अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी दिनेशचंद्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीदों ने अपने प्राणो की आहुति देकर उस मार्ग को प्रशस्त किया जहाँ आज हम है, हम उनकी स्मृतियों को स्मरण करें जिनके कारण हम सब मंच पर मंचाशीन है। हमें जौनपुर में ऐसी वीर भूमि को प्रणाम करने का अवसर मिला इस बात को सदैव अपने हृदय की गहराईयों में स्मरण रखूंगा। क्रांतिकारी धरा मेरठ और जौनपुर का गहरा संबंध है। दोनों जिलों में स्वतंत्रता संग्राम में तमाम गुमनाम शहीदों ने माँ भारती के चरणों में अपनी जानो का नजराना पेश किया है। निर्धारित समय से कुछ विलम्ब से पहुंचे जिलाधिकारी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान भूतपूर्व  सैनिको के विजिटर बुक पर अपने विचार लिख हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद चौहान, भईया लाल यादव, कनिष्क सिंह, भानू प्रताप, सरोज कुमार सिंह श्याम धनी, हीरामनी सिंह, वृजनाथ सिंह, कृष्णा सिंह, समेत तमाम भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल हर्षवर्धन सिंह ने और संचालक  प्रवक्ता हरिनाम सिंह ने किया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने