जौनपुर। महाकुंभ में यात्रियों को किसी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब कुंभ को लेकर गोदान एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का 29 और 30 जनवरी को मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।
ये ट्रेनें वाराणसी, वीएचके, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी के रास्ते जाएगी।
महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी को होगा, जबकि इसका समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन होगा। इस बीच यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैंं। अब चार ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलाई जाएंगी। जिसमें छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 29 और 30 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाराणसी वीएचके मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर के रास्ते जाएगी। गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली गोदान एक्सप्रेस 29 जनवरी को जफराबाद वाराणसी, वीएचके मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर के रास्ते निकाली जाएगी।
छपरा से लोकमान्य तिलक जाने वाली छपरा एलटीटी एक्सप्रेस 30 जनवरी को जफराबाद, वाराणसी, वीएचके मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिक पुर के रास्ते जाएगी। अयोध्या कैंट से एलटीटी जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस 29 जनवरी को अयोध्या कैंट लखनऊ, कानपुर, सेंट्रल उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते जाएगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने दी है। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें