झांसी । जिले के एसएसपी कार्यालय में सोमवार को अजीब स्थिति बन गई. यहां एक दरोगा और एक कांस्टेबल के बीच जमकर मारपीट हो गई. नौबत यहां तक आई कि एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को भी बीच बचाव करते समय चोटें आई हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के पीछे दरोगा की पत्नी के ट्रांसफर का विवाद माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जीआरपी महोबा में तैनात दरोगा संदीप यादव की पत्नी कांस्टेबल है और झांसी में ही तैनात है.
शहरी क्षेत्र में उसकी तैनाती का समय पूरा होने की वजह से अब उसका तबादला देहात क्षेत्र में किया गया है. हालांकि दरोगा संदीप यादव उसे वापस शहरी क्षेत्र में लाने के लिए एसएसपी से गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि एसएसपी कार्यालय में ही तैनात एक कांस्टेबल अनुज ने उसकी पत्नी के खिलाफ एसएसपी के कान भर दिए हैं. इसकी वजह से ट्रांसफर मुश्किल हो गया है. इसी बात को लेकर दरोगा संदीप सोमवार को अनुज से बात करने एसएसपी पहुंचा था, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया. इस दौरान मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में डाल दिया. उधर, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सीओ पुलिस ऑफिस ने दरोगा और कांस्टेबल दोनों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
दोनों के खिलाफ होगा एक्शन
सीओ स्नेहा तिवारी के मुताबिक संदीप यादव जीआरपी में है और कांस्टेबल अनुज कुमार एसएसपी कार्यालय में नियुक्त है. दोनों पुलिस लाइन कॉलोनी में रहते हैं और एक दूसरे के पड़ोसी हैं. इन दोनों के बीच झगड़े का वीडियो सामने आया है. इस संबंध में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साभार टीवी 9.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/NavbharatTimes/status/1881351519167291637?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें