आजमगढ़। पाॅस्को एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे मेंं दो से तीन लाख रुपये लग जाते हैं। आपका मामला है, इसलिए 25 हजार में बात हुई है। इसमें 15 हजार रुपये कप्तान और 10 हजार रुपये एसओ लेंगे। आपका पूरा मामला हल हो जाएगा।
यह बातचीत एक व्यक्ति द्वारा फोन पर कर रहा है। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उक्त मामला जहानागंज थाना क्षेत्र के सीहीं का है।
जानकारी के मुताबिक, जहानागंज थाना क्षेत्र के सीहीं गांव में अवैध तरीके से संचालित हो रहे मदरसे में एक शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था। छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इस पर मां ने थाने में तहरीर दी। एसएसपी के निर्देश पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि पाॅस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। मेरे द्वारा पांच छह दिन गिरफ्तारी रोकी गई थी। मैंने मौलाना साहब की गिरफ्तारी नहीं होने दी। इसके लिए 17 हजार रुपये दिया गया था। अपने रिश्तेदार के यहां चला गया तो इस मामले में कार्रवाई हो गई। वहां से लौटा तो मुझे इसकी जानकारी हुई। इस मामले में एसओ के शैडो ने मुझसे कहा कि साहब का दिमाग बहुत गरम है।
शैडो ने 25 हजार में मामले को सुलझाने की बात कही है। इसमें 15 हजार रुपये कप्तान और 10 हजार रुपये एसओ लेंगे। आपका पूरा मामला हल हो जाएगा।... अंतिम समय में बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मेरी रिकाॅर्डिंग तो नहीं कर रहे भाई। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें