Viral Video: मोबाइल के ब्लास्ट होने की खबरें और वीडियो अकसर सामने आती रहती हैं, लेकिन ये वायरल वीडियो थोड़ा सा अलग है क्योंकि, इसमें एक लड़की की जींस में अचानक से फोन फट जाता है और आग लग जाती है।
इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो सन्न हो रहा है। इस Phone Blast हादसे का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इसे देखने के बाद एक बात तो पक्की हो चुकी है कि, मोबाइल बिना चार्ज लगाए भी फट सकता है।
क्या हुआ जब अचानक से लड़की की जींस में फट गया फोन?
CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई ये Phone Blast की घटना का Viral Video कब और कहां का है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है।
ये वायरल वीडियो amazing_study.in नाम के Instagram Account पर हालहि में अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की किसी सुपरमार्केट में सामान खरीदते हुए दिख रही है।लेकिन तभी उसकी जींस के पीछे रखा फोन अचानक से फट जाता है और लड़की के कपड़ों में आग लगने लग जाती है। इस हादसे के बाद आस-पास खड़े इसे बुझाने की काफी कोशिश करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की के कपड़ों में काफी आग लगी हुई है। वीडियो के अंत में क्या हुआ? इसकी कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस घटना ने वहां पर मौजूद लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वालों को काफी डरा दिया है।
Viral Video डरा रहा
ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर 2500 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अधिकतर यूजर्स इस घटना और वीडियो से हैरान हैं। साभार डीएनपी।
देखें वीडियो 👇https://www.instagram.com/reel/DGA0Y-nPliD/?igsh=bnFybjByZWthY2Nj
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें