एक ऐसा IPS जिनके खौफ से अपराधी कांपते थे, उसने अपने प्रेमिका के सामने टेक दिए घुटने,IPS और IAS की लव स्टोरी

एक ऐसा IPS जिनके खौफ से अपराधी कांपते थे, उसने अपने प्रेमिका के सामने टेक दिए घुटने,IPS और IAS की लव स्टोरी

मोतिहारी । एक ऐसे पुलिस वाले जिनके खौफ से अपराधी कांपते हैं , पर एक वक्त ऐसा भी आया था जब वे अपने प्रेमिका के सामने घुटने टेक दिए थे. नतीजा ये हुआ कि सात जन्मों के साथ रहने की कसमें खानी पड़ी और अंत में यह प्यार आज एक मिसाल बनकर लोगों के बीच है.

ये कहानी किसी और की नहीं बल्कि मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात और उनकी पत्नी प्रतिभा रानी की है।

आपको बता दें कि बिहार में टॉप टेन आईपीएस ऑफिसर में गिने जाने वाले एसपी स्वर्ण प्रभात आज माफियाओं के खिलाफ कहर बनकर टूटने वाले आईपीएस ऑफिसर हैं.

फाइल फोटो

यहीं नहीं बल्कि मोतिहारी में जो पुलिसिया कार्रवाई होती है उसका असर पूरे बिहार पर पड़ता है. इसके बाद अन्य जिलों में भी वही कार्रवाई शुरू हो जाती है.

लेकिन आज वेलेंटाइन डे पर उनके जीवन की कुछ पहलु को भी आप जान लीजिए.

एसपी स्वर्ण प्रभात और इनकी पत्नी प्रतिभा रानी दोनों आईआईटियन हैं. 2017 में आईपीएस बनने से पहले स्वर्ण प्रभात पहले आईआईटी खड़गपुर में शिक्षा ग्रहण की है. वहीं उनकी पत्नी प्रतिभा रानी झरखण्ड बीआईटी से शिक्षा हासिल की है. दोनों ने आईआईटी करने के बाद प्राइवेट नौकरी की. एसपी स्वर्ण प्रभात जहां माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम किया. वहीं प्रतिभा रानी सैमसंग कंपनी में काम करती थी और दोनों की मुलाकात हैदराबाद के एक सेमिनार में हुई. लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि यह सेमिनार एक दूसरे के जन्म जन्मान्तर के लिए यादगार रह जायेगा. क्योंकि इस सेमिनार में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और दोनों ने एक दूसरे से इजहार भी कर दिया. इस बीच दोनों ने पढाई भी जारी रखा और नतीजा ये हुआ कि 2017 में स्वर्ण प्रभात एक तेज तर्रार आईपीसी अधिकारी बन गए और प्रतिभा रानी सिविल अधिकरी बन गई और दोनों ने 2020 में सात जन्मों की कसमें खाते हुए शादी के अटूट बंधन में बंध गए.

और आज स्वर्ण प्रभात मोतिहारी में एक एसपी का कमान संभाल रहे हैं तो इनकी पत्नी प्रतिभा रानी एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी की डायरेक्टर पद संभाल रही हैं. साभार केएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने