एसओजी एवं पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में करीब 35 लाख रुपए का गांजा बरामद,ऐसे आया पकड़ में..

एसओजी एवं पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में करीब 35 लाख रुपए का गांजा बरामद,ऐसे आया पकड़ में..

आजमगढ़। जिले की एसओजी टीम ने सिधारी थाने की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके पास से करीब 35 लाख कीमत के 221.820 किलो गांजा, 610 रुपये नकद व ट्रक बरामद हुआ है।

आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर पुलिस ने जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा का खेप असाम से लेकर मऊ जनपद ले जा रहा था। इसके पहले भी कई बार ले जा चुका है।

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि सिधारी थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मंगलवार को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि एक ट्रक जहानागंज की तरफ से आ रही जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु रखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग करने लगी।

थोड़ी देर में एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रोक कर पूछताछ तो चालक ने अपना नाम मनोज यादव निवासी फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर बताया। पुलिस ने गाड़ी चेक किया तो गाड़ी के पीछे तीन बोरों का बंडल मिला व पूछने पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि इसमें अवैध गांजा है।

पुलिस ने चालक के गाड़ी की तलाशी ली तो कुल 22 बंडल 221.820 ग्राम गांजा बरामद किया। एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि ट्रक भाई मोनू यादव के नाम से है। इसका मालिक मैं ही हूं। गाड़ी मेरे नाम से नहीं हो पा रही थी इसलिए अपने भाई के नाम से गाड़ी करा दिया।

आरोपी ने बताया कि वह सिर्फ माल लादकर गाड़ी ले जाता है। यह माल मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के प्रभुटंडा गांव निवासी सौरभ सिंह का है। वह असाम में माल लदवा देते हैं और मेरी गाड़ी में तेल डलवा देते हैं। उसके बाद वह बताए हुए स्थान पर जनपद मऊ में गाड़ी लेकर जाता है, जहां आकर सौरभ सिंह माल लेकर चला जाता है। एसपी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी सौरभ सिंह को पुलिस तलाश रही है। साभार ए यू।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने