एटा। जिला जेल के जेलर की कार्यशैली और चरित्र पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक महीने पहले वार्डर ने अय्याशी के आरोप लगाए थे। जांच में इनको नकारते हुए वार्डर पर ही कार्रवाई कर दी गई थी।
अब एक युवती ने सोमवार शाम जेलर के आवास पर पहुंचकर हंगामा किया। इस पर उच्चाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
जिला कारागार में तैनात जेल वार्डर राजीव कुमार ने 21 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपने चार वीडियो अपलोड किए थे। जेलर प्रदीप कुमार कश्यप पर अय्याशी, उत्पीड़न करने और छुट्टी न देने के आरोप लगाए। परेशान होकर आत्महत्या करने की बात भी कही थी। इसमें एक लड़की का जिक्र किया था कि जेलर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने जांच कराई।
आगरा जेल अधीक्षक ने मामले की जांच की। वार्डर की ओर से आरोपों के संबंध में साक्ष्य न मिलने की बात कहकर मामला खत्म कर दिया और वार्डर को जिला कारागार कासगंज भेज दिया गया। अब यह लड़की ही खुलकर सामने आ गई है, जो कह रही है कि शिकायतें करने पर भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। मजबूरन उसने सोमवार शाम जेलर के आवास पर पहुंचकर हंगामा किया। इस हंगामे से जेलर के साथ ही जेल प्रशासन की छवि भी धूमिल हुई है। जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि युवती ने आज तक कोई शिकायत नहीं की, जिस पर जांच या कार्रवाई की जाती। हंगामे के बाद मामला सामने आने पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1889300276462383197?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें