आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में नाबालिक का अपहरण कर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता के भजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि आरोपी दीपक ने नाबालिक को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया। इसके साथ ही आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया। भजनों की तारीफ पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की।
SO अमित कुमार मिश्रा ने बताया की पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया। बरामद पीड़िता का जब मेडिकल कराया गया तो मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। रेप की पुष्टि के बाद आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस मामले की विवेचना करें सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित आरोपी दीपक कुमार की तलाश की जा रही थी। किसी भी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दीपक कुमार छितौनी मोड़ के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें