Viral Video: वैलेंटाइन डे के मौके पर कई लोगों के दिल टूटे तो कई जगह पर लट्ठ भी तोड़े गए. किसी को संस्कृति के नाम पर कूटा गया तो किसी को परिवार वालों ने पकड़कर कूट दिया. हालांकि मोहब्बत में दर्द की एक खास जगह होती है, लेकिन अगर ये दर्द गलत जगह होने लगे तो फिर चोट सीधे अक्ल को लगती है और असर दो जुड़े हुए दिलों पर पड़ता है.
ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में. जहां एक प्रेमी जोड़े को वैलेंटाइन डे मनाते हुए घर वालों ने पकड़ लिया और फिर हुई जमकर कुटाई. घर वालों ने आव देखा ना ताव, पकड़कर लट्ठ भी बजाए और थप्पड़ भी मारे. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वैलेंटाइन डे मनाते पकड़ा गया कपल, हो गई कुटाई
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग एक शख्स की और एक लड़की की कुटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिट रहे दोनों लड़का और लड़की एक दूसरे से प्यार करते हैं और पिटाई लगा रहे लोग इनके घर वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये प्रेमी जोड़ा घर वालों से छिपकर वैलेंटाइन मनाने बाहर आया था. जैसे ही इसकी भनक घर वालों को लगी वो उसी जगह आ पहुंचे और दोनों को पकड़कर ढंग से थप्पड़ों की बरसात कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हॉल में कुछ लोग लड़के के मुंह पर लगातार थप्पड़ बरसाते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद लड़का मुंह छिपाता नजर आ रहा है.
महिला ने लगातार बरसाए थप्पड़
इसके अलावा उसी हॉल में ग्रीन साड़ी पहने महिला पकड़ी गई लड़की पर बेरहमी से थप्पड़ बरसा रही है. महिला ने दोनों हाथों से उस लड़की पर ऐसे थप्पड़ बरसा रही है मानों उससे पिछले जन्म की कोई दुश्मनी हो. थप्पड़ खाते हुए लड़की मुंह लटकाए चुपचाप खड़ी है, लेकिन महिला लगातार उसके मुंह पर थप्पड़ बरसाए जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स कपल के मजे ले रहे हैं.
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....क्या जबरदस्त धुलाई की है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा...ये देखकर सिंगल लोगों के दिलों को सुकून मिला होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह से धुलाई करना ठीक नहीं, इनके फोन जब्त करके प्यार से भी समझाया जा सकता है. साभार एबीपी न्यूज.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1891128019902677004?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें