तीन बच्चे के बाप को दिल दे बैठी 22 साल की हसीना, एसपी दफ्तर पहुंचकर बोली मैं यासिर के बिना मर जाऊंगी

तीन बच्चे के बाप को दिल दे बैठी 22 साल की हसीना, एसपी दफ्तर पहुंचकर बोली मैं यासिर के बिना मर जाऊंगी

चुरू। राजस्थान के सालासर थाना क्षेत्र के हरासर गांव में लव जिहाद के कथित मामले ने नया मोड़ ले लिया है। 22 वर्षीय दीक्षा ने सभी अटकलों को विराम देते हुए चूरू एसपी दफ्तर पहुंचकर गायक याकूब उर्फ अमरीत राजस्थानी के साथ सुरक्षा की मांग की।

उसने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से याकूब के साथ लिव-इन में रह रही है और अब उसके बिना नहीं रह सकती।

पिता दिल्ली में हैं डांस टीचर

दीक्षा ने बताया कि वह हरासर गांव की रहने वाली है और बीए की पढ़ाई कर रही है। उसके पिता दिल्ली में डांस टीचर हैं। 29 वर्षीय याकूब न केवल उसी गांव का रहने वाला है बल्कि उनके परिवार से भी करीबी संबंध रखता था। दीक्षा के अनुसार, वे पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे और दिनभर में करीब 18 घंटे तक फोन पर बातें करते थे।

दीक्षा ने बताया क्या बेबसी थी जो घर से भागी

दीक्षा का आरोप है कि उसके परिवार ने उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह शादी तय कर दी थी। उसने सुना था कि वह लड़का नशा करता है, इसलिए वह यह रिश्ता नहीं चाहती थी। 30 दिसंबर 2024 को दीक्षा ने यह बड़ा कदम उठाया।

पहले रतनगढ़ पहुंचे फिर जयपुर बनाया ठिकाना

30 दिसंबर की शाम दीक्षा चुपचाप घर से निकली और रतनगढ़ पहुंच गई। उसने याकूब को फोन किया, जो तुरंत वहां आ गया। दोनों ने पहले जयपुर का रुख किया, फिर वहां से मुंबई की फ्लाइट पकड़ ली। मुंबई में उन्होंने लिव-इन के कानूनी दस्तावेज बनवाए और उसके बाद ट्रेन से इधर-उधर सफर करते रहे।

"याकूब ने मेरे लिए सब कुछ- मैं उसके बिना नहीं रह सकती"

दीक्षा ने कहा, "मैंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है, लेकिन अब याकूब और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। उसने मेरे लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया, अब मैं भी उसके बिना नहीं रह सकती।"

गांव से लेकर चूरू तक मचा है हंगामा

जब दीक्षा 30 दिसंबर को लापता हुई, तो परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन जब पता चला कि वह याकूब के साथ है, तो गांव में हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने थाने पर धरना दिया और प्रदर्शन किया। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब यह सामने आया कि याकूब पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है। साभार एशियानेट।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने