Viral Video: मोहम्मद शमी एक मशहूर क्रिकेटर है और आपको बता दें कि किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हालांकि उनकी पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
इंस्टाग्राम पर भी उनका काफी एक्टिव देखा जाता है और अलग-अलग तरीके के मामलों पर वह अपना रिएक्शन देती हुई भी दिखाई दे जाती हैं।
एक बार फिर से हसीन जहां अपनी हरकतों के चलते चर्चा का विषय बन गई है और उन्होंने हाल ही में एक विवादित पोस्ट शेयर कर दिया है। कुछ दिन पहले ही उनका यह पोस्ट सामने आया था और अब लोगों के कमेंट्स भी इस पर लगातार तेजी से होते हुए दिखाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल हसीन जहां का यह पोस्ट हलाला प्रथा को लेकर था। इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ताना मारने वाला एक कैप्शन भी लिख दिया था। उनकी पोस्ट की गई इस वीडियो में देखने को मिला कि एक मौलवी किसी महिला से पेपर पर साइन करवाते हुए नजर आए और हसीन जहां ने इसको हलाला का नाम दे दिया।
हसीन जहां ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जहां पर इंसानियत का खून हो, वहां पर दीन और धर्म को मानने का कोई भी मतलब नहीं रह जाता है। इंसानियत जहां पर बचे, वहां पर दीन को फॉलो करना चाहिए। खूब ज्यादा जिंदगी जहन्नुम है। कोई भी धर्म या दिन आपके जीवन को जहन्नुम में धकेल देने की बात नहीं करता है।
लेकिन अब हसीन जहां ने हलाला पर ताना मारने वाला पोस्ट शेयर करते हुए खुद के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। काफी सारे लोगों का कहना है कि मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से अलग होकर सही फैसला लिया था। दूसरा यूजर लिखता है कि जिसको इस्लाम की जानकारी ही नहीं है उसको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। साभार एफबी।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DFUQQvDp_Fy/?igsh=MTM3OG1ucW50bTU0cg==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें